May 6, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

गुरूघासी दास लोक कला महोत्सव के लिए 15 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित : गुरूघासी दास लोक कला महोत्सव का आयोजन वर्ष 2021-22 अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो की पारंपरिक लोक कला, यथा लोकगीत, लोक गायन, लोकनृत्य जैसे-पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पारंपरिक लोक वादय आदि में कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने एवं राज्य स्तर पर उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु गुरूघासी दास लोक कला महोत्सव के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है। दल अपनी प्रविष्टियों में अनुसूचित जाति लोककला दल का पूर्ण विवरण, अनुसूचित जाति वर्ग में अपनी पारंपरिक कला के माध्यम से चेतना जागृत करने, तथा सामाजिक उत्थान के यदि कार्य किये गये है, तो उसका विवरण, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसकी जानकारी, प्रविष्टिकर्ता के उत्कृष्ट कार्य के विषय में कोई लेख प्रकाशित हुआ हो तो उसके विवरण की प्रतियां, सामाजिक चेतना जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उनके कार्य के संबंध में कोई प्रख्यात व्यक्ति अथवा पत्र पत्रिकाओं द्वारा टिप्पणी की गई हो तो उसकी प्रति, अन्य जानकारी जो प्रविष्टिकर्ता देना चाहे तो उसकी पूर्ति करते हुए प्रस्तुत कर सकते है। आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन, अटल नगर रायपुर दिनांक 13 अक्टूबर 2021 द्वारा आयोजन से संबंधित विस्तृत विवरण का अवलोकन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में किया जा सकता है। बिलासपुर जिले में निवासरत अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां दिनांक 15 नवंम्बर .2021 समय सायंकाल 5 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नही किया जावेगा।

शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोककला महोत्सव के लिए आवेदन 15 नवम्बर तक आमंत्रित : शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोककला महोत्सव का आयोजन वर्ष 2021-22 अंतर्गत आदिवासी लोककला नर्तक दलो को राज्य स्तर पर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने हेतु ष्शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति आदिवासी लोककला महोत्सव के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती है। दल अपनी प्रविष्टियों में आदिवासी लोककला(नर्तक) दल का पूर्ण परिचय, आदिवासियों में समाजिक चेतना जागृत करने, तथा सामाजिक उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यो, प्रयासों की विस्तृत जानकारी, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया गया हो तो उसकी जानकारी उनके उत्कृष्ट कार्य के विषय में कोई प्रतिवेदन प्रकाशित किया गया हो तो उसका विवरण तथा उसकी एक-एक प्रति, सामाजिक चेतना जागृत करने ध्सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उनके कार्य के संबंध में कोई प्रख्यात व्यक्ति एवं पत्र पत्रिकाओं द्वारा टिप्पणी की गई हो तो उसकी सत्यापित प्रति की पूर्ति करते हुए प्रस्तुत कर सकते है। आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन, अटल नगर रायपुर दिनांक 13.10.2021 द्वारा आयोजन से संबंधित विस्तृत विवरण का अवलोकन कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में किया जा सकता है। बिलासपुर जिले में निवासरत आदिवासी लोक नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां दिनांक 15 नवंम्बर 2021 समय सायंकाल 5 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बिलासपुर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नही किया जावेगा।

लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन 22 नवम्बर तक आमंत्रित :  शासकीय कार्यालयों के लिपिक वर्ग के कर्मचारियों  का नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र सितम्बर 2021 से दिसम्बर 2021 का लेखा प्रशिक्षण परीक्षा का आयोजन दिसम्बर 2021 के तृतीय सप्ताह में होना संभावित है। बिलासपुर एवं अंबिकापुर संभाग के सभी कार्यालयों के वे लिपिक वर्गीय  कर्मचारी जो पूर्व की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे है। तथा जिनका अधिकतम तीन अवसर समाप्त नही हुआ है। स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में उक्त लेखा परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। अतः पात्रताधारी इच्छुक लिपिक वर्गीय कर्मचारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र, शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग तृतीय तल बिलासपुर में 22 नवम्बर 2021 को कार्यालयीन समय में अपरान्ह 5 बजे तक जमा कर सकते है।

दिव्यांग छात्र 15 नवम्बर के पूर्व छात्रवृत्ति के लिए कर सकते है आवेदन : भारत सरकार, मंत्रीमण्डल सचिवालय, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण मिशन, शिवाजी स्टेडियम, राजीव चैक, नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2021-22 का आॅनलाईन करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है। अतः समस्त नियमित रूप से अध्ययनरत् विद्यालय, महाविद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राएं प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक केन्द्रीय छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने हेतु 15 नवम्बर 2021 के पूर्व नेशनल स्काॅलरशीप पोर्टल में आनलाईन प्रविष्टि दर्ज करें एवं कार्यालय संयुक्त संचालक, समाज कल्याण, कमरा न. 4, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर को अवगत कराएं।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी :  संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा एनडीए, एन एक्जाम-2, 2021 और सीडीसी परीक्षा 2021, 14 नवम्बर 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग की प्रकिया के अनुरूप 13 नवम्बर 2021 को परीक्षा के पूर्व व्यवस्थाओं एवं परीक्षा दिवस को निष्पक्ष, सुचारू व सहज निर्विघ्न संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय निरीक्षण अधिकारी के रूप में प्रशासनिक अधिकारी की ड्यूटी लगाई जा रही है। जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा की ड्यूटी शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर, डिप्टी कलेक्टर मनोज केसरिया की ड्यूटी सीएमडी स्नाताकोत्तर महाविद्यालय, डिप्टी कलेक्टर, उपायुक्त भू अभिलेख व्ही.सी. चंद्रवंशी की ड्यूटी देवकीनंदन कन्या उ.मा.शाला, डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा अमीत कुमार गुप्ता की ड्यूटी कौशलेन्द्र राव विधि महाविधालय एवं डिप्टी कलेक्टर कु. स्मृति तिवारी की ड्यूटी शासकीय जेपी वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविधालय में लगाई गई है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी की ड्यूटी मिशन हा.से. स्कूल एवं डिप्टी कलेक्टर अजीत पुजारी की ड्यूटी डीपी विप्र विधि महाविधालय में लगाई गई है।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का दौरा कार्यक्रम :  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 14 नवम्बर 2021 को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी। दोपहर 2.15 बजे उनका एसईसीएल गेस्ट हाउस में आगमन होगा। शाम 4 बजे से शाम 5.30 बजे तक तिलकनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात् एसईसीएल गेस्ट हाउस में उनका समय आरक्षित रहेगा। इसके पश्चात् रात्रि में राज्यपाल सुश्री उईके ट्रेन द्वारा अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों का निर्वाचन कार्यक्रम : प्राथमिक वनोपज सहकारी के बोर्ड के निर्वाचन प्रक्रिया आयोग के आदेश 24 अप्रैल 2021 द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में लाकडाउन होने के कारण स्थगित किया गया था। जिसे आयोग का आदेश 30 अक्टूबर 2021 द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व में जहां से रोका गया था उसके अगले क्रम से तत्काल प्रारंभ किया जाये। लाकडाउन के कारण निर्वाचन कार्यक्रम स्थगित होने के पूर्व कार्यालय प्रबंध संचालक एवं समन्वयक, जिला लघु  वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बिलासपुर वनमण्डल बिलासपुर के अधिनस्थ कार्यरत 23 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित में छ.ग.राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 10 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्र प्राप्त करना, 11 अप्रैल 2021 को नियोजन पत्रांे की जांच तथा 12 अप्रैल 2021 को निर्वाचन पत्रों की वापसी, प्रतीक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कार्यक्रम पूर्ण कर लिया गया था। आयोग से वर्तमान में प्राप्त कार्यक्रम अनुसार निम्न समितियों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित किया जाना है। निर्वाचन कार्यक्रम का अवलोकन संस्था कार्यालय में भी किया जा सकता है। निर्वाचन कार्यक्रम प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में बिल्हा, बेलतरा, निरतु ठरकपुर, लोरमी, टिंगीपुर खुड़िया, रतनपुर, खैरा, कंचनपुर, बांसाझाल, पुडू, छतौना, सेमरिया, शिवतरई, अमाली, कोटा, बेलगहना, खोंगसरा, कुरवार, केन्दा, कटरा, मझगंवा सम्मिलित है। 17 नवम्बर 2021 को आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी करना तथा सदस्यों को प्रेषित करना, 18 नवम्बर 2021 से 01 दिसंबर 2021 तक चुनाव की तैयारी, 02 दिसंबर 2021 को पोलिंग दल का पोलिंग हेतु पहुंचना, 03 दिसंबर 2021 को आमसभा, मतदान एवं मतगणना, 4 दिसंबर 2021 को सहयोजना, यदि आवश्यक हो तो, 5 दिसंबर 2021 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना जारी करना (अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन 3 दिन पूर्व), 9 दिसंबर 2021 को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन (संचालक मंडल की प्रथम बैठक) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने तखतपुर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
Next post नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास
error: Content is protected !!