May 7, 2024

नियम विरूद्ध संशोधित पदोन्नति आदेश को निरस्त करने संघ ने सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

बिलासपुर. प्रदेश के सभी शिक्षा संभाग में संयुक्त संचालकों द्वारा शिक्षकों के पदोन्नति आदेशों में नियम विरूद्ध संशोधन कर व्यापक स्तर पर की गई अनियमित्ता की जाँच करते हुये संशोधित आदेश को तत्काल निरस्त करते हुये दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाही की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिलासपुर के द्वारा संघ के प्रांताध्यक्ष  जी०आर० चन्द्रा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के नाम कलेक्टर जिला बिलासपुर के माध्यम से आज रैली निकालकर ज्ञापन सौपा।
संघ के जिला शाखा अध्यक्ष रामकुमार यादव एवं सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षा संभाग में शासन के निर्देशानुसार कौसलिंग के माध्यम से पुरी पारदर्शिता के साथ शासकीय नियमों का पालन करते हुये शिक्षकों का पदोन्नति किया जाना था। परन्तु नियमों की अवहेलना करते हुये पदोन्नति आदेश जारी की गई। संघ के द्वारा शिकायत दर्ज किये जाने पर संभागायुक्त बिलासपुर के द्वारा जॉच कमेटी गठित की गई। कमेटी के द्वारा अपने रिपोर्ट में पदोन्नति में अनियमित्ता को उल्लेख किया गया। जिसकी वजह से संयुक्त संचालक एवं कर्मचारियों को निलम्बित किया गया है। नियमानुसार काउसलिंग नहीं किये जाने के कारण वरिष्ठ शिक्षक उचित स्थान में पदस्थापना प्राप्त करने से वंचित हो गये। इन्ही सभी मुद्दो को लेकर संघ के द्वारा संशोधित आदेश को निरस्त करते हुये पुनः काउसलिंग की प्रक्रिया किये जाने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने मांग संबंधी ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया। इसी संबंध में आज संघ के पदाधिकारी पुराने कम्पोजिट विंडिंग के प्रांगण में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुये रैली निकाल कर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे जहां डिप्टी कलेक्टर पीयुष तिवारी से विस्तृत चर्चा करते हुये अवगत कराया गया कि संशोधित आदेश को निरस्त करने के साथ ही संयुक्त संचालक बिलासपुर द्वारा पुर्ननियुक्ति हेतु शिक्षकों के आवेदन पर कार्यवाही नहीं किये जाने एवं संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर के पद रिक्त होने के कारण शिक्षकों के न मांग, न जांच, न घटना के प्रमाण पत्र नहीं होने से सैकड़ो पेंशन प्रकरण लंबित है संबंधी ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन सौपने वालो में जी. आर. चन्द्रा, रामकुमार यादव, पवन शर्मा, किशोर शर्मा, आर. के. चन्दवानी, राजीव कस्तुरे, राजेश कुमार टण्डन, प्रशान्त कोन्हेर, महेन्द्र तिवारी, मनोज शर्मा, आर.पी. मण्डल, एल.डी. भांगे, राधेश्याम यादव, पुनाराम ध्रुव, विजय केसकर, अनिश मानिकपुरी, अशोक अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश साहू, एम. बंजारे, मधु सुत, शीलू कुमार हन्ना, गोरेलाल यादव आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अटल विश्व विद्यालय में “हर घर तिरंगा” अभियान का आगाज़
Next post आम आदमी पार्टी का जनसंपर्क. डा.उज्वला ने बताया क्षेत्र की जानता कांग्रेस भाजपा से नाराज
error: Content is protected !!