May 3, 2024

Saudi Arabia के पुरुष Pakistan सहित चार देशों की लड़कियों से नहीं कर पाएंगे शादी, सरकार ने बनाए नए नियम


रियाद. सऊदी अरब (Saudi Arabia) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्तों में कड़वाहट का एक और सबूत सामने आया है. सऊदी सरकार ने कुछ नए नियम बनाए हैं, जिसके तहत देश के पुरुषों के पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार (Pakistan, Bangladesh, Chad and Myanmar) की महिलाओं से शादी करने पर रोक लगाई गई है. पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने सऊदी मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से यह खबर दी है. अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में सऊदी अरब में इन चार देशों की लगभग 5,00,000 महिलाएं रह रही हैं.

फैसले के पीछे ये है Reason
रिपोर्ट के मुताबिक, मक्का के पुलिस महानिदेशक मेजर जनरल असफ अल-कुरैशी (Major General Assaf Al-Qurashi) ने स्पष्ट किया है कि विदेशी महिलाओं से शादी करने की इच्छा रखने वाले सऊदी पुरुषों को अब सख्त नियमों का सामना करना पड़ेगा. इस कदम का उद्देश्य सऊदी अरब के पुरुषों को विदेशियों से शादी करने से रोकना है. यदि कोई पुरुष ऐसा करना चाहता है, तो उसे विशेष अनुमति लेने सहित कई औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.

Rule Break करने पर होगी कार्रवाई
रिपोर्ट में कुरैशी के हवाले से कहा गया है कि विदेशी महिलाओं से विवाह करने वालों को पहले सरकार की सहमति लेनी होगी और आधिकारिक चैनलों के माध्यम से विवाह के आवेदन प्रस्तुत करने होंगे. नियमों में यह साफ किया गया है कि तलाकशुदा मर्दों को तलाक के छह महीनों के अंदर नई शादी का आवेदन करने की इजाजत नहीं होगी. कुरैशी ने कहा है कि सभी को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा और इनके उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी.

Married पुरुषों को देने होंगे Documents
आवेदकों की उम्र 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आवेदन के साथ उन्हें स्थानीय जिला महापौर द्वारा हस्ताक्षरित पहचान दस्तावेजों के साथ-साथ अन्य सभी पहचान पत्र संलग्न करने होंगे, जिसमें उनके परिवार के कार्ड की एक प्रति भी शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि अगर आवेदक पहले से ही शादीशुदा है, तो उसे अस्पताल की रिपोर्ट संलग्न करनी होगी जो यह साबित करे कि उसकी पत्नी विकलांग है, पुरानी बीमारी से पीड़ित है या फिर बांझ है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post US संसद में पारित हुआ American Dream & Promise Act, पांच लाख से अधिक Indians को ऐसे मिलेगा लाभ
Next post Chinese Military ने अमेरिकी कंपनी Tesla की कारों पर लगाया Ban, सुरक्षा से जुड़े खतरों का दिया हवाला
error: Content is protected !!