May 3, 2024

शांता फाउंडेशन ने कुष्ठ रोगियों को माँ महामाया देवी दर्शन कराया

 बिलासपुर. शांता फाउंडेशन  द्वारा ब्रम्हविहार में निवास करने वाले कुष्ठ रोगियों को माँ महामाया मंदिर रतनपुर,भैरव बाबा मंदिर एवं गिरजाबंध हनुमान मंदिर का दर्शन कराया साथ ही साथ उनके भोजन की भी व्यवस्था की गई। कुष्ठ रोगियों ने माँ महामाया देवी दर्शन कर हर्ष व्यक्त करते हुए शांता फाउंडेशन परिवार को हमेशा की तरह खुशी जाहिर करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। न्यायधानी बिलासपुर स्थित शांता फाउंडेशन सामाजिक संस्था, ब्रम्हविहार बिलासपुर में कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों का सहारा बना हुआ है। शांता फाउंडेशन विगत कई वर्षों से ब्रम्हविहार में निवास करने वाले कुष्ठ रोगियों को रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन कराने के लिए वहां के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था करते हुए हमेशा लेकर आते हैं।शांता फाउंडेशन के द्वारा नवरात्रि के नौ दिन विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम को पूर्ण करने का उद्देश्य बनाया है। इसमें आज रविवार दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ महामाया दर्शन कराया गया। शांता फाउंडेशन हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता कर रही है। झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे कुष्ठ रोगियों के कष्ट को समझ कर उनको सहायता एवं सहयोग प्रदान करना शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी अपना मूल कर्तव्य समझते है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक गेमनानी ने कहा कि शांता फाउंडेशन ब्रम्हविहार में रहने वाले कुष्ठ रोगियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो,इसके लिए हमेशा से मॉनिटरिंग करते रहते हैं,साथ ही उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास भी किया जाता है। जरूरत के हिसाब से यथासंभव प्रयास करना हमारा मूल कर्तव्य है और हम कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुपाली पाण्डेय,डी विनीता रॉव,जसमीत टुटेजा,डी निहारिका रॉव,शुभम पाण्डेय,शुभम श्रीवास,शोभा खांडे,दानेश्वर राजपूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजनांदगांव में लड़ाई किसान और किसानों के शोषक के बीच-गिरीश देवांगन
Next post पायल एक नया सवेरा ने सेवा आराधना  से की नवरात्र की शुरूआत
error: Content is protected !!