May 17, 2024

राज्य सरकार के टालमटोल रवैये से स्मार्ट सिटी परियोजना खतरे में : अमर अग्रवाल

बिलासपुर. अपनों से अपनी बात फेसबुक लाइफ कार्यक्रम में अपनों से अपनी बात में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामाजिक और आर्थिक मोर्चे पर देश का उत्थान में अग्रगामी प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे सांस्कृतिक वैभव की दिव्यता का वैश्विक प्रसार भागीदारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नायक है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है जिस देश का सांस्कृतिक उत्कर्ष एवं वैभव आगे बढ़ेगा वह देश प्रगति के पथ पर निरंतर स्वेमव आगे बढ़ता रहेगा । पिछले दिनों अध्यात्म नगरी उज्जैन में 832 करोड रुपए की लागत से महाकाल कॉरिडोर योजना का प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया लोकार्पण, उत्तराखंड के चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के अधोसंरचना विकास के लिए 34 सौ करोड़ रुपए का निवेश, गौरीकुंड से यमुनोत्री तक रोपवे मार्ग के निर्माण की पहल, अयोध्या में रामलला के दरबार में 15 लाख दीपों का दीपावली पर प्रज्ज्वलन एवं करतारपुर गुरुद्वारा साहिब का धार्मिक पर्यटन के लिए खोला जाना भारतीय सांस्कृतिक पुनरुत्थान के जीवंत प्रमाण है।

अमर अग्रवाल ने कहा सुशासन एवं कानून व्यवस्था के लिए केवल राज्य ही जिम्मेदार नहीं है ,देश के संविधान के सहकारी संघवाद के ढांचे के अंतर्गत केंद्र और राज्यों के समन्वित प्रयास होने चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने इस हेतु पंचमार्गी सूत्र दिए,उन्होनें कहा वन नेशन वन यूनिफार्म का फार्मूला भारतीय पुलिसिंग के लिए सभी राज्यों को अपनाना चाहिए। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भारतवंशी ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

फेसबुक लाइव कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 1 नवंबर को राज्य उत्सव के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि स्व. पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने समग्र विकास की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी लेकिन दुर्भाग्य है कि पिछले 4 वर्षों में विकास के नाम पर नवा छत्तीसगढ़ की बजाय अपराधगढ़ सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। सरकार के विकास की पोस्टर बाजी का आलम यह है कि सरगुजा से लेकर बस्तर राजनांदगांव जिले से रायगढ़-जशपुर अंचल तक सभी जिलों में संगठित और असंगठित अपराध का बोलबाला है । आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, गैंगवार,जुआ खोरी,साइबर क्राइम, सट्टेबाजी, नशाखोरी, सूदखोरी, शोषण आधारित आत्महत्या का आदि का चलन आम हो गया है।राज्य में इंटेलिजेंस के अभाव की वजह से अपराध निवारक तंत्र सुस्त पड़ा हुआ है नक्सली भी अब अपना सालाना बजट जारी करने लगे है।

अमर अग्रवाल ने कहा कि आंकड़ों में बेरोजगारी दर शून्य होने से बेकारी दूर होने वाली नहीं है आज तो में सरकार की मंशा ही युवाओं को रोजगार देने की नहीं दिखाई पड़ती। डीएमएफ के द्वारा फंड को मूलभूत मद में जानकर योजनाओं का संचालन उचित नही है। चार साल से कलेक्टर कांफ्रेस से मुख्यमंत्री के निर्देशों प्रशासनिक अमले पर कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। अपराध के मूल स्रोत राजनीतिक संरक्षण पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है।

उन्होंने कहा ओलंपिक खेलों के नाम पर स्थानीय खेलों का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है, कबड्डी जैसे खेल में प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी से दो प्रतिभागियों की मौत हो जाना अत्यंत दुखद है। दूसरे प्रदेश में 50 लाख का बीमा देने वाली सरकार राज्य के खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को सुविधाएं नहीं दे पा रही है।

श्री अमर अग्रवाल ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार आरक्षण के नाम पर आदिवासियों का शोषण कर रही है। आज राज्य में भर्ती तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है। 984 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 4 वर्षों के बाद 6 नवंबर को आयोजित की जाने वाली थी। जो एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है बेरोजगारी की दर जीरो प्रतिशत से नीचे होने के बावजूद राज्य की भर्ती संस्थाओं में नौकरी के लिए लाखों बेरोजगारों के आवेदन जमा होना अपने आप में सरकार का युवाओं के साथ छलावे को प्रमाणित करता हैं।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा नगरीय निकायों के लिए राज्य सरकार की कृष्ण कुंज योजना सांस्कृतिक प्रतीकों के साथ ड्रामेबाजी है, उन्होंने कहा बिना बजट के सीएसआर फंड और डीएमएफ फंड से योजना चलाई जा रही है, प्रस्तावित कार्य या तो और अप्रारंभ है या फिर अधूरे है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी परियोजना की धीमी गति को लेकर राज्य सरकार की अनदेखी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने ने कहा कि 2015 में राज्य के तीन शहर नवा रायपुर, रायपुर और बिलासपुर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 2284 करोड़ रुपए के स्वीकृत किए गए कार्य समय पर अपूर्ण होने से बंद होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्य सात महीने में पूर्ण नहीं हुए तो प्रदेश में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य समय पर पूरे नहीं हो सकेंगे। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार के द्वारा इन कार्यो को बंद करने का अल्टीमेटम दिया गया है जिसके लिए राज्य सरकार और स्थानीय शासन स्वयं जिम्मेदार है। भाजपा नेता अमर अग्रेवाल ने कहा बिलासपुर के गोकुलधाम में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत सैकड़ों डेयरियों से निकलने वाले हजारों किलो गोबर नालियों में रोज बह जाने को गौ संपदा के साथ अन्याय हो रहा है। यही हाल ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात का भी हुआ।

उन्होंने कहा शहर में बहतराई स्टेडियम अंडर 23 नेशनल ओपन एथलेटिक्स शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए जिला प्रशासन व्यापक सुविधाएं मुहैया कराएं इसके अलावा खेल एवं युवा कल्याण विभाग को चाहिए कि इंतजाम राष्ट्रीय स्तर जैसे होने चाहिए।उन्होंने ओर से 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिलासपुर आए प्रदेश के सभी संभागों के 1100 बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की शुभकामनाएं दी। बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र से दीपांशी घोष को मिस इंडिया अर्थ बनने पर उन्होंने अपनी विशेष शुभकामनाएं दी है।31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती पर (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर सरदारपटेल एवम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने जीवनदायिनी अरपा के तट पर चार दिवसीय लोक आस्था के छठ महापर्व के आयोजन पर शहर वासियों एवं पाटलिपुत्र समाज के लोगों को यशस्वी आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सूर्य देवता से प्रार्थना की के अंधेरे में जा रहे हैं बदहाल बिलासपुर को पुनः उज्जवल बनाये, उन्होंने शहरवासियों को जलाराम जयंती की भी बधाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निगम मंडल, आयोगों में नियुक्ति के लिये आलाकमान और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार : कांग्रेस
Next post अभय नारायण राय अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बनें
error: Content is protected !!