March 13, 2023
समाज सेविका सपना सराफ को मिला महिला शक्ति अवार्ड
बिलासपुर. महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें जागरुक करने के लिए समाज सेविका सपना सराफ की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। उनके द्वारा किए जा रहे इस पुनित कार्यांे के लिए जहां उनका सम्मान हो रहा है वहीं लोग खुद ब खुद उनसे कड़ी दर कड़ी जुड़ते जा रहे हैं।
महर्षि यूनिवर्सिटी आफ मेनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी बिलासपुर द्वारा सपना सराफ को महिला दिवस के उपलक्ष्य में पैड वुमेन छत्तीसगढ़ सेनेटरी पैड्स के ऊपर काम करने लिए महिलाओं में जन जाग्रति करने व रोजगार के लिए महिला शक्ति अवार्ड दिया है सपना सराफ शहर से बाहर गई है यह अवार्ड उनकी बहु जिग्यासा सराफ ने लिया।