May 1, 2024

स्पेन की महिला 20 दिनों में 2 बार हुई संक्रमित, साइंटिस्टों का दावा

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से पूरी दुनिया पिछले 2 साल से जूझ रही है. इस दौरान करोड़ों की तादाद में लोग संक्रमित हुए हैं. इसी बीच कोरोना संक्रमण का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि स्पेन की एक हेल्थ वर्कर महज 20 दिन में 2 बार कोरोना संक्रमित हुई. उनका कहना है कि यह संक्रमण होने के बीच का अब तक का सबसे कम अंतर है.

डेल्टा और ओमिक्रॉन से हुई संक्रमित

यह 31 साल की महिला मैड्रिड (Madrid) में रहती है. स्पेनिश वैज्ञानिकों (Spanish Scientists) का कहना है कि उसे महज 20 दिन के भीतर 2 बार कोरोना संक्रमण हुआ. वह कोरोना के 2 अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हुई. दिसंबर के अंत में जहां उन्हें डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के संक्रमण का सामना करना पड़ा. वहीं, जनवरी में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित हुईं.

महिला ने लिया था बूस्टर शॉट

वैज्ञानिकों का कहना है कि महिला को पूरी तरह से टीका लगाया गया था. यहां तक ​​कि उसने बूस्टर शॉट भी लिया था. सभी सुरक्षा के बावजूद, महिला पिछले साल 20 दिसंबर को कोरोना टेस्ट (Corona Test) में पॉजिटिव पाई गईं. हालांकि, उनमें कोई कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे. काम पर दोबारा लौटने से पहले उसने खुद को 10 दिनों के लिए आइसोलेट भी किया था.

दोबारा टेस्ट कराने में निकली पॉजिटिव

वहीं, जब पहले कोरोना टेस्ट के बाद महिला ने तबीयत खराब होने पर दोबारा टेस्ट कराया तो वह रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली. शोधकर्ता डॉ. जेम्मा रेसियो ने कहा कि जिन लोगों को COVID-19 संक्रमण हुआ है. वे ये न सोचे कि दोबारा संक्रमित नहीं हो सकते हैं. भले ही उन्हें वैक्सीन की सभी डोज लगाई गई हो.

ओमिक्रॉन वेरिएंट के अधिक होने की है आशंका

लंदन के इंपीरियल कॉलेज के एक अध्ययन के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट के दोबारा होने की आशंका डेल्टा वेरिएंट की तुलना में 5.4 गुना अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीचर की लापरवाही से स्कूल को भरना पड़ा 20 लाख रूपए का पानी बिल
Next post ब्रीद : इनटू द शैडो सीजन 3 से अमित साध का लुक लीक
error: Content is protected !!