May 14, 2024

डीपी विप्र कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  

माय भारत-विकसित भारत विषय पर विद्यार्थियों ने रखे अपने विचार

बिलासपुर. नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर, डीपी विप्र लॉ कॉलेज एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त सौजन्य से सरकण्डा स्थित डीपी विप्र लॉ कॉलेज के सभाकक्ष में माय भारत-विकसित भारत 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. अन्नू भाई सोनी, उप प्राचार्य सुश्री सुषमा तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राध्यापक श्री संतोष ठाकुर, श्री तिलकराम पटेल, श्री शाजी थामस, डॉ. प्रमोद शर्मा, नम्रता परीक्षा, सुभा वर्मा, प्रियंका मेदा, अपूर्वा पाण्डेय, अलिशा परवीन, सोनम शर्मा, गगन उपाध्याय एवं श्री निमेश खोडियार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य वर्ष 2047 में विकसित भारत के प्रति युवाओं की क्या सोच है एवं वे कैसा विकसित भारत चाहते है। मुख्य अतिथि डॉ. अन्नू भाई सोनी ने कहा कि विकसित भारत कैसा बनाया जाए एवं वास्तव में युवा विकसित भारत को कैसा देखना चाहते है और उसमें उनकी क्या भूमिका होगी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मंे डीपी विप्र लॉ कॉलेज की सहायक प्राध्यापक अनिता टण्डन, नगर पंचायत बिल्हा की मिशन प्रबंधक श्रीमती नेहा मित्रा, के आर लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्री रमेश पाण्डेय उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को मेमोण्टो व प्रशस्ति पत्र से 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर इसी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के 06 मामले दर्ज
Next post छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जादूगर रमेश पहुंचे जादूगर अजूबा का शो देखने
error: Content is protected !!