June 2, 2024

विद्यार्थियों का सहायक आचार्य पद पर चयन, हिंदी विश्‍वविद्यालय के कुलपति ने किया सम्मानित

वर्धा.  महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में अध्‍ययनरत विभिन्‍न राज्‍यों द्वारा आयोजित सहायक प्रोफेसर भरती परीक्षा में सफल शोधार्थियों को कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल  की ओर से गालिब सभागार में परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र द्वारा हाल ही में आयोजित उत्‍कर्ष-उत्‍कीर्तन-उत्‍सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्‍मृति चिन्‍ह, अंगवस्‍त्र एवं सुतमाला प्रदान कर सन्‍मानित किया गया। इन चयनित विद्यार्थियों में शिव प्रसाद, हरिकेश यादव, योगेश कुमार मिश्र, स्‍वाती मिश्रा, तृप्ति त्रिपाठी, सुरेश कुमार शुक्‍ल, अचला वर्मा और गजेंद्र कुमार चढ़ार शामिल है। विश्‍वविद्यालय के दस विद्यार्थी जे आर एफ एवं बडी संख्‍या में यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्‍त किए हैं।
विद्यार्थियों की इस उप‍लब्धि पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने उन्‍हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल, छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो. अवधेश कुमार तथा कुलसचिव कादर नवाज खान मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्‍डेय ने किया तथा डॉ. जगदीश नारायण तिवारी ने आभार ज्ञापित किया। सभागार में हिंदी एवं तुलनात्‍मक साहित्‍य विभाग की अध्‍यक्ष प्रो. प्रीति सागर, क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज के अकादमिक निदेशक प्रो. अखिलेश कुमार दुबे, अध्‍यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बडी संख्‍या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी पर घर-घर जाकर किया जनसंपर्क
Next post उदयपुर से ‘‘उदित’’ होगा देश की ‘‘उम्मीदों का सूर्य’’
error: Content is protected !!