May 5, 2024

सड़कों पर उतरीं महिलाओं पर तालिबान ने ढाए जुल्म, भीड़ में घुसकर की फायरिंग


काबुल. तालिबान (Taliban) के विशेष बलों ने शनिवार को हवा में गोलीबारी की, जिससे नए शासकों से समान अधिकारों की मांग कर रहीं अफगान महिलाओं ने राजधानी में निकाला जा रहा विरोध मार्च अचानक से रोक दिया गया. तालिबान लड़ाकों ने पिछले महीने अफगानिस्तान (Afghanistan) के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया था, और उन्होंने 20 साल तक संघर्ष के बाद अमेरिकी बलों की यहां से पूरी तरह वापसी का जश्न मनाया.

भीड़ में घुस आए तालिबानी लड़ाके

काबुल में पिछले कुछ दिन में दूसरी बार महिलाओं के मार्च की शांतिपूर्ण तरीके से शुरुआत हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पैलेस की ओर मार्च करने से पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बाहर उन अफगान जवानों को श्रद्धांजलि दी जो तालिबान से लड़ते हुए मारे गए. प्रदर्शनकारी मरियम नैबी ने कहा, ‘हम यहां अफगानिस्तान में मानवाधिकार हासिल करने आए हैं. मैं अपने वतन से मुहब्बत करती हूं. मैं हमेशा यहीं रहूंगी.’ जैसे ही प्रदर्शनकारी महिलाएं राष्ट्रपति पैलेस तक पहुंचीं, एक दर्जन तालिबान लड़ाके भीड़ में घुस आए और हवा में गोलीबारी करने लगे जिससे महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई.

महिलाओं को हक खत्म होने का डर

कबीरी नाम की महिला ने बताया कि तालिबान लड़ाकों ने आंसूगैस के गोले भी छोड़े. आपको बताते चलें कि तालिबान (Taliban) ने 1996 से 2001 तक अपने पिछले शासन की तुलना में इस बार अधिक नरम इस्लामी शासन और समावेशी सरकार का वादा किया है. लेकिन अधिकतर अफगानों, खासकर महिलाओं को इस बात का संशय और आशंका है कि पिछले दो दशक में उन्हें जो हक मिले हैं, वे खत्म हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सास ने की शादी वाले दिन ही बहू को मारने की कोशिश, अपनाया ये अजीब तरीका
Next post 116 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, लोग बोले- ये सच में एक चमत्कार
error: Content is protected !!