May 6, 2024

116 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, लोग बोले- ये सच में एक चमत्कार


अंकारा. कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आकर बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है. सबसे ज्यादा महिलाएं और बुजुर्ग इससे प्रभावित हुए हैं, जिस कारण आज भी लोगों में इसका डर व्याप्त है. लेकिन तुर्की से शनिवार को आई एक खबर ने सभी का मन खुश कर दिया है.

116 की उम्र में दी कोरोना को मात

यहां 116 साल की एक बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस महामारी को मात दे दी है. ऐसा करके वे कोविड महामारी को मात देने वाले सबसे उम्रदराज लोगों में लिस्ट में शामिल हो गई हैं. बुजुर्ग महिला के बेटे इब्राहिम ने शनिवार को डेमिरोरेन समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी है. आयसे कराते नाम की इस महिला को अब जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

3 हफ्ते तक ICU में चला इलाज

इब्राहिम ने कहा, ‘मेरी मां 116 साल की उम्र में बीमार पड़ गईं, और 3 सप्ताह तक ICU में रहीं. उनका स्वास्थ्य अब बहुत अच्छा है और वह ठीक हो रही हैं.’ इससे पहले, फ्रांसीसी नन सिस्टर आंद्रे फरवरी में अपने 117वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले कोविड-19 से उबर गईं थीं. वह बीमारी से उबरने वाली दूसरी सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सड़कों पर उतरीं महिलाओं पर तालिबान ने ढाए जुल्म, भीड़ में घुसकर की फायरिंग
Next post पोला पर होगा बैल साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
error: Content is protected !!