May 4, 2024

बैंड पार्टी वालों ने रात 10 बजे तक बैंड बजाने की अनुमति की मांग रखी

बिलासपुर. कोविड-19 के संक्रमण और उसके चलते लागू हुई लॉकडाउन की बंदिशों ने शहर के शादी समारोह की रौनक बढ़ाने वाले बैंड और डिस्को लाइट वालों का ” विवाह समारोह पर लगी पाबंदी और लॉक डाउन की गाइडलाइन ने उन्हें कहीं का नहीं रखा है। बिलासपुर शहर में 30 से अधिक बैंड पार्टी वाले हैं. जिसमें से हर पार्टी में 9 से 10 कलाकार काम करते हैं। इनके पास रोजी रोटी कमाने और परिवार का खर्चा चलाने का, इसके अलावा और कोई साधन भी नहीं है। सोचा जा सकता है कि लंबे लॉकडाउन और बैंड बाजा पर लगी पाबंदियों के कारण इनकी स्थिति क्या हो गई होगी। आज उन्होंने कलेक्टर बिलासपुर को एक ज्ञापन देकर मांग की है कि उन्हें रात को 10  बजे तक बैंड बजाने और डिस्को लाइट के साथ संगीत देने की अनुमति दी जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि यदि उन्हें ऐसी अनुमति मिल जाती है तो, वे सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी पाबंदियों का पूरा पूरा पालन करेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर बिलासपुर से अनुमति मिलने  पर ही उनके परिवार के सामने खड़ी भुखमरी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब बैंड पार्टी वालों ने कलेक्टर से इस तरह की गुहार की हो। इसके पहले भी एकाधिक बार कलेक्टर से उनके द्वारा आग्रह किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिल्हा विकासखंड के भरवीडीह ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Next post आंधी पानी से आधा दर्जन से अधिक गांवों में भयंकर नुकसान, कई घरों के छप्पर टूट गए तो कहीं बिजली के तार सहित खंभे उखड़ गए
error: Content is protected !!