May 24, 2024

आंधी पानी से आधा दर्जन से अधिक गांवों में भयंकर नुकसान, कई घरों के छप्पर टूट गए तो कहीं बिजली के तार सहित खंभे उखड़ गए

बिलासपुर. मंगलवार की शाम रतनपुर शहर से लगे कोटा ब्लॉक के कई गांवो में तूफान और  तेज बारिश ने जमकर तबाही मचाई।जिसके चलते कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। वहीं कई मकानों के छप्पर के उड़ने और पेड़ों के धराशायी होने से जनजीवन प्रभावित है। बारिश की गति ऐसी थी की गांव में घुटने घुटने तक पानी भर गया।

तुफान की चपेट में कोटा ब्लॉक के पोड़ी, मोहदा, गंगा सागर, नवागांव, डोगरी सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में तुफान ने अपना कहर बरपाया है। नवागांव डोंगी के उपसरपंच महावीर साहू ने बताया मंगलवार की शाम आई तूफान और बारिश से जनजीवन पभावित हैं। तूफान से ने कई लोगो के घरों के छप्पर को उड़ाकर ले गया। कई पेड़ धराशायी हो गए।  आसपास के गांवों के बिजली के खंभे भी टूट गए जिससे दर्जन भर गांवों में ब्लैक आऊट की स्थिति हैं।

आस पास के दर्जनो गांव में यही हालत रहें। बिजली के तार टूटने के कारण शाम से ही बिजली गुल हो गई है। दर्जनो गांव में ब्लैक आउट है। हवा इतनी तेज चली की पीपल के पेड़ के बड़े-बड़े डंगाल टूटकर गीरने लगे। गांवों में इतने तुफान और बिजली गोल होने पर अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन न तो ब्लॉक के कोई अधिकारी पहंुचे न ही जिला मुख्यालय से कोई मदद पहंुची है। ग्रामीणो के फसलो को भी काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में शासन की तरफ से राहत मिले तो कोरोना और लॉकडाउन की मार झेल रहें ग्रामीणो को काफी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बैंड पार्टी वालों ने रात 10 बजे तक बैंड बजाने की अनुमति की मांग रखी
Next post Oxygen Levels : शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट ने दी इन चीजों को खाने की सलाह, जरूर करें ट्राय
error: Content is protected !!