May 3, 2024

बिलासपुर के विकास का रोड मैप तैयार करने वाले पूर्व मंत्री स्वर्गीय बीआर यादव को शहर ने याद किया


बिलासपुर. बिलासपुर शहर के विकास का रोड मैप तैयार करने वाले सर्वसुलभ और मिलनसार स्वर्गीय बीआर यादव को आज उनकी पुण्यतिथि पर शहर के लोग याद करते रहे। स्वर्गीय यादव जी की सादगी, विनम्रता और परदुख कातरता अब दुर्लभ है। शहर के लोगों की जुबां पर ऐसे अनेक किस्से मौजूद हैं जो उन्होंने यादव जी को लेकर अपनेपन से सहज रखे हैं। आज उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर बृहस्पति बाजार से लगे अनुभव भवन परिसर में आदमकद प्रतिमा के सामने शहर के लोगों ने अपने इस विलक्षण नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। महापौर श्री रामचरण यादव ने इस अवसर पर कहा कि वह भाग्यशाली थे जो उन्हें स्वर्गीय यादव जी को नजदीक से देखने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वर्गीय यादव जी की छत्रछाया में राजनीति को सीधा समझा और जाना।

बिलासपुर शहर को विकसित करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। एसईसीएल का मुख्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर नगर पालिका को नगर निगम में अपग्रेड करने तथा अरपा नदी पर एक रपटा और एक बड़े पुल का निर्माण करने सरीखे अनेक काम स्वर्गीय यादव जी की ही देन है।  बिलासपुर शहर को विकसित करने में उनकी अहम भूमिका है।रावत नाचा महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी।प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय व भुवनेश्वर यादव  ने कहा कि यादव जी ने बिलासपुर के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ी ,उन्होंने अनेक जनहित के कार्य किये । माधव ओत्तालवार और सैय्यद ज़फ़र अली ने कहा कि यादव जी का प्रारंभिक जीवन संघर्ष भरा रहा।उन्होंने पत्रकारिता की ,शिक्षक रहे और पार्षद भी रहे।

उन्हें पहली बार 1977 मे कांग्रेस ने टिकट दी। फिर यादव जी कभी पीछे मुड़कर नही देखा। अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में विभिन्न पोर्टफ़ोलियो के मंत्री रहे ,और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया ।  कृष्ण कुमार यादव ,ऋषि पांडेय, एस एल रात्रे, ब्रजेश साहू,शिल्पी तिवारी,ने भी अपना विचार रखे । कार्यक्रम में त्रिभुवन कश्यप,राजेश शुक्ला अकबर खान,सुभाष ठाकुर,जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला,मोह हफ़ीज़,मनोज शर्मा,शैलेन्द्र जायसवाल,अर्जुन सिंह,अफ़रोज़ खान,सावित्री सोनी,शेख असलम,हीरा यादव,प्रशांत पांडेय,आदेश पांडेय,अजय तिवारी,बजरंग बंजारे, रामप्रकाश साहू,मनीराम साहू,दिनेश यादव ,दीपक कौशिक,राजेश शर्मा,जिग्नेश जैन,विष्णु कौशल,अजय साहू,अतहर खान,गणेश रजक,अमृत आनन्द, सुनील पांडेय, सूर्यमणि तिवारी,आदित्य यादव,सुभाष सराफ,विनोद यादव,शिशिर कश्यप,सन्तोष अग्रवाल, भरत जुरयानी, विनय अग्रवाल, ध्रुव यादव,करम गोरख,सुदेश दुबे,अमीन मुगल,मनीष श्रीवास्तव,चेतनदास मानिकपुरी आदि उपस्थित थे ।। इसके पूर्व कांग्रेस वालों ने स्वर्गीय बी आर यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस में उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय यादव जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का पुण्य स्मरण कर अपने श्रद्धा पुष्प अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमर अग्रवाल से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मुलाकात की
Next post सोहराब बने NSUI प्रदेश सचिव,कहा-छात्रों की समस्या का निराकरण होगी प्राथमिकता
error: Content is protected !!