May 8, 2024

टीके से दूरी पड़ सकती है भारी : America में Coronavirus से मरने वाले 99 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई थी Vaccine


वॉशिंगटन. कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) कितनी जरूरी है, इसका अंदाजा अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) के बयान से लगाया जा सकता है. डॉ. फाउची का कहना है कि हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों में से 99.2 फीसदी ऐसे लोग थे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी कई लोग वैक्सीन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

Death Figure पर जताया दुख

डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci)  ने एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगने के चलते हुई मौतों के आंकड़े दुखदायी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने एक भयंकर दुश्मन कोरोना वायरस (Coronavirus) के रूप में मौजूद है. हमारे पास उसकी काट भी है, जो कि काफी प्रभावी है और यही वजह है कि यह और भी दुखद है कि इसे पूरी तरह से देश में लागू क्यों नहीं किया जा रहा’.

मतभेद दूर करने की अपील

अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कुछ यूएस नागरिकों (US Citizens) द्वारा टीके के विरोध के कारणों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ वैचारिक हैं तो कुछ केवल वैक्सीन या विज्ञान विरोधी हैं. उनका कहना है कि देश के पास महामारी का मुकाबला करने के लिए टूल है और वह लोगों से सभी मतभेदों को दूर करने के लिए कहेंगे, ताकि उन्हें समझ आ सके कि वायरस सभी का दुश्मन है.

US को बताया भाग्यशाली

डॉ. फाउची ने कहा कि अमेरिका (America) बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास देश में अनिवार्य रूप से सभी को टीका लगाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन हैं. जबकि दुनियाभर में ऐसे लोग भी हैं जो वैक्सीन पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, कोरोना के खतरे को कम करने का केवल यही एकमात्र तरीका है . गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. वायरस से सबसे ज्यादा मौतें यहीं दर्ज की गई हैं. यूएस में अब तक 605,000 से अधिक लोग महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने Joe Biden को दी बधाई, भारत की तरफ से चीन को मिला कड़ा संदेश
Next post Philippines Plane Crash : फिलीपींस में सैन्य विमान क्रैश, 45 की मौत, 49 लोग बचाए गए
error: Content is protected !!