May 11, 2024

वैक्सीनेशन महाअभियान कार्य में भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के लोगों का भी मिल रहा है विशेष सहयोग


बलरामपुर. देश के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर पुरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जल्द देशवासियों को कोविड वैक्सीनशन का टीका सभी को लगवाने हेतु अपील किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी के निर्देशन पर बलरामपुर एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रभारी सजल भट्टाचार्य तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिवाकर द्विवेदी के सहयोग से एवं बलरामपुर भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में बलरामपुर जिला सह संयोजक पवन गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन किया गया।


जहाँ मिडिया प्रभारी विकास श्रीवास के साथ जिले के सभी एनजीओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं जिला कार्य समिति सदस्य 23 जून से 6 जुलाई तक समर्पण दिवस के रूप में लगातार कार्य करेंगे । जिस पर बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी के संगठन प्रभारी अनिल केसरवानी एवं सह प्रभारी नंदे और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपल कृष्ण मिश्रा, जिला महामन्त्री ओमप्रकास जायसवाल, जेपी गुप्ता जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दुबे लगातार इस अभियान पर नजर बनाये रखे हुए है। जिसके अंतगर्त आज हम लोग ने बलरामपुर जिले के जनपद वाड्रफनगर के ग्रामपंचायत पशुपतिपुर में ग्राम वासियों से कोरोना टिका लगवाने हेतु डोर टू डोर जाकर सरकार के वैक्सीनेशन अभियान में सहयोग करते हुए उन्हें प्रेरित किये साथ ही हम लोगों ने टीकाकरण सेंटर जाकर ग्रामवासियों को वैक्सीन भी लगवाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल मदर टेरेसा नेशनल सेवा रत्न अवॉर्ड 2021 से नवाजा गए
Next post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को निर्माणधीन पुराने कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस के साथ करेंगे श्रमदान
error: Content is protected !!