May 7, 2024

शख्स की लगी 5 करोड़ की लॉटरी, खुद पर खर्च नहीं किया एक भी रुपया


मेलबर्न.ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रहने वाले एक शख्स ने 5 लाख पाउंड यानी करीब 5 करोड़ रुपये की लॉटरी (Rs 5 Crore in Lottery) जीती, लेकिन इसमें से एक भी रुपये उसने खुद पर खर्च नहीं किया और सारे पैसे लॉकडाउन के दौरान दोस्तों, अजनबियों, आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को दे दी. अब शख्स ने खुद इस कहानी को शेयर किया है और बताया है कि आखिरी लॉटरी की रकम उन्होंने क्यों दान कर दी.

क्यों दान कर दी जीत की सारी रकम?

पीटर चार्लटन (Peter Charleton) ने टैट्स लोट्टो लॉटरी (Tatts Lotto) से 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद कहा कि जीत की रकम रखने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे और इस कारण उन्होंने सारे पैसे ‘आर्थिक और भावनात्मक रूप से संघर्ष करने वाले लोगों’ को दे दिया. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पैसे से छुटकारा पाना था, इससे पहले कि लोगों को पता चले कि उन्होंने लॉटरी जीत ली है.

अंकल की याद में खरीदे थे तीन लॉटरी टिकट

रिपोर्ट के अनुसार, पीटर चार्लटन (Peter Charleton) ने 7न्यूज यूट्यूब चैनल के ‘माई बिग स्टोरी’ नामक सीरीज में बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने पहले अपने दिवंगत अंकल चार्ली की याद में तीन टिकट खरीदे थे, जिनका कुछ समय पहले निधन हो गया था. पीटर का अपने अंकल से काफी लगाव था.

दोस्तों और अजनबियों को दे दिए पैसे

पीटर ने कहा, ‘लॉटरी जीतने के बाद मैंने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और यहां तक कि अजनबियों के बैंक अकाउंट में पैसे डालने की पेशकश की. मैं पैसे सभी को देना चाहता था.’ उन्होंने कहा, ‘लोगों के यह सोचने से पहले कि मैं सोने की खान पर बैठा हूं, मैं सारे पैसे लोगों को देना चाहता था. मेरा मिशन पैसे से छुटकारा पाना था और लोगों की मदद करने में आनंद आता है.’

शुरुआत में लोगों को लगा फेक

पीटर ने अपने कुछ फेसबुक फॉलोअर्स को गुमनाम रूप से उन्हें जीत के पैसे देने के लिए मैसेज भेजना शुरू किया, लेकिन शुरुआत में लोगों ने इसे फेक समझा और उन्हें लगा कि उनके साथ धोखा हो सकता है. पीटर ने बताया, ‘लोगों से बैंक अकाउंट का डिटेल लेना कठिन काम था, क्योंकि वे घोटालों और इंटरनेट पर चलने वाली फेक चीजों से अवेयर थे.’ इसके बाद पीटर ने अपने प्रयासों को बढ़ाया और लोगों की खरीदारी के लिए भुगतान किया. इसके अलावा उन्होंने स्थानीय पिज्जा रेस्टोरेंट पर पैसे देना शुरू किया. इसके अलावा उन्होंने कई जरूरतमंदों की भी मदद की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘प्रियंका जी! क्या आपके लिए पंजाब का टिकट बुक कर दें’, BJP ने कसा तंज
Next post तीस साल से ज्यादा Island पर अकेले रहा ये शख्स, इस वजह से लौटना पड़ा वापस
error: Content is protected !!