May 3, 2024

यू्क्रेन में युद्ध के बीच इस कॉमेडी सीरीज की बढ़ी लोकप्रियता, यह है इसकी खास वजह

कीव. यूक्रेन पर रूसी हमले (Ukraine-Russia War) के बीच एक कॉमेडी सीरीज (Comedy Series) बेहद लोकप्रिय हो रही गई है. केवल यूक्रेन ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसके कद्रदान सामने आ रहे हैं. दरअसल, ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ नाम की ये सीरीज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से जुड़ी हुई है. जिस तरह से जेलेंस्की रूसी आक्रमण का सामना कर रहे हैं, उसकी पूरी दुनिया कायल हो गई है. यही वजह है कि उनकी सीरीज एकदम से चर्चा में आ गई है. कई देश इस सीरीज के अधिकार खरीदने की कोशिश कर रहे हैं.

टीचर के किरदार में हैं जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अभिनेता और कॉमेडियन भी रहे हैं. उनकी ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ (Servant of the People) सीरीज 2015 में आई थी. इसमें जेलेंस्की ने एक अध्यापक वसीली पेत्रोविच गोलोबोरोडकोस का किरदार निभाया था, जो यूक्रेन के भ्रष्टाचार की निंदा करने वाले एक छात्र के वीडियो के वायरल होने के बाद अप्रत्याशित रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति चुने जाते हैं. इस सीरिज को दिखाने के अधिकार ‘इको राइट्स’ ने खरीदे थे. वहीं, इसका निर्माण जेलेंस्की की कम्पनी ‘स्टूडियो क्वार्टेल 95’ ने किया था.

ब्रिटिश चैनल हर हफ्ते दिखाएगा

कंपनी के प्रबंधक साझेदार निकोला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सीरीज के प्रति लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा, ‘यह काफी पुराना शो है, लेकिन हां मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, इसको लेकर रुचि बेहद बढ़ गई है’. वहीं, ‘चैनल 4’ ने घोषणा की है कि ब्रिटेन में उसके पास कॉमेडी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ के अधिकार हैं और वह हर सप्ताह रविवार को उसका एक एपिसोड प्रसारित करने की योजना बना रहा है.

कई देशों के साथ करार की खबर

‘इको राइट्स’ के पश्चिम एशिया में एमबीसी, रोमानिया में ग्रीस के एएनटी-1 और प्रो टीवी के साथ-साथा बुल्गारिया, मोल्दोवा, एस्टोनिया, फ्रांस, फिनलैंड और जॉर्जिया में प्रसारकों के साथ समझौते करने की खबर भी है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हैं कि अमेरिका में किसी के पास प्रसारण अधिकार हैं या नहीं. निकोला ने कहा कि लोग हैरान हो जाते हैं कि एक कॉमेडियन, नेता हो सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा है और हम सभी ये देख रहे हैं. गौरतलब है कि रूस की शक्ति का अंदाजा होते हुए भी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सरेंडर करने से इनकार किया है. उनका कहना है कि वो जंग में अपनी पीठ नहीं दिखाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय छात्र की मौत के बाद PM मोदी ने पुतिन को किया फोन
Next post हिंदी विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक उत्सव शुक्रवार को
error: Content is protected !!