May 17, 2024

आक्रमक शैली और जनहित की लड़ाई पर केंद्रित होगी पार्टी की आगामी गतिविधियां : विक्रांत


बिलासपुर. आज बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में जोगी कांग्रेस द्वारा शहर समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी सदस्यों ने अपने विचार रखें एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। आज की बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को मजबूत करने, अनुशासन के साथ आगे बढ़ने, जनहित के मुद्दों पर जमीनी लड़ाई लड़ने एवं पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस को मनाने की रूप रेखा तैयार करने हेतु चर्चा की गई। जिसके अंत में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित हुए साथ ही बैठक के समापन के पूर्व बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण से असमय मृत्यु को प्राप्त करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने 2 मिनट का मौन रखा। बिलासपुर जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कहा की अब जनता कांग्रेस जोगी जी की भांति बेहतर बिलासपुर बनाने की ओर कार्यरत रहेगी पार्टी आक्रमक शैली और जनहित की लड़ाई पर अपनी सारी गतिविधियों को केंद्रित रखेगी साथ ही  जनता के उन मुद्दों को जिन्हें शासन एवं प्रशासन नजरअंदाज करता है उन्हें मुकाम तक पहुंचाने जमीनी स्तर पर आंदोलनरत भी रहेगी।  बैठक में सभी ने अपने विचार रखे साथ ही कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए जिसमें की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पार्टी से तत्काल निष्कासन हेतु कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही, पार्टी ने एक “रैपिड एक्शन टीम” बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया एवं शहर को आठ जोनों में बांटकर कार्यकारिणी बनाने की कवायद तेज की गई बैठक में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी ने अपने विचार रखे एवं अंत में 2 मिनट के मौन के साथ बैठक का समापन किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी, वहाब अली, विजय सिंह राजपूत, फूलचंद लहरे, गुड्डा कश्यप, दीपक राही, सुब्रत जाना, सुनील वर्मा, अंकित मिश्रा,ललीता भरद्वाज, दिलदार खूंटे, रितेश बाजपेयी, संतोष मेश्राम,मेडी यादव,कमल जायसवाल, सागर मंगेशकर,अभिषेक दिवाकर, इकराम हुसैन, विपिन टाइटिस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विधायकों के आवास पहुँचकर भाजयुमो ने विरोध प्रदर्शन किया
Next post Heat or Cold therapy : गर्म या ठंडी, दर्द और सूजन को दूर करने लिए कौन सी सिकाई है बेहतर, जानें इनके प्रकार और इलाज का सही तरीका
error: Content is protected !!