May 13, 2024

बाइक तेज चलाने से मना करने पर युवकों ने किया चाकू से हमला, आरोपी पकड़ाये

बिलासपुर.  हत्या करने के नियत से चाकू से वार कर हमला करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे।आरोपियों को तेज वाहन चलाने से रोकना बना घटना का कारण।आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बटनदार चाकू व मोटर सायकल किया गया जप्त।   मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.03.2022 को शाम करीबन 06.00 बजे आहत् की पत्नि दुर्गा साहू इन्द्रपुरी तिफरा मे अपने घर के सामने गली मे अपने छोटे बच्चे के साथ खेला रही थी lउसी समय मोटर सायकल सवार तीन युवक गली से तेज गति से साथ वाहन चलाते हुये निकलाl जिसमे आहत का छोटा बच्चा उस मोटर सायकल के चपेट मे आते-आते बचा तब आहत् की पत्नि मोटर सायकल धीरे से चलाओ कहकर चिल्लाई तो मोटर सायकल सवार तीनों व्यक्ति पीछे से मोटर सायकल घूमाकर वापस आकर आहत् की पत्नि के पास रूककर आहत की पत्नि को हाथ-थप्पड से मारते हुये धकेल कर जमीन मे गिरा दिये lजिसे आहत देखकर छुडाने के लिये दौडा तो भोला उर्फ रोशन कुमार धृतलहरे ने अपने पाॅकेट मे रखे बटनदार चाकू से आहत् के पीठ मे चाकू मारकर अपने साथी राजकुमार मिरी व सूरज धृतलहरे के साथ मोटर सायकल मे भाग गये जिस पर थाना सिरगिट्टी मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण के आरोपीगण 1. रोशन धृतलहरे उर्फ भोला पिता प्रकाश कुमार धृतलहरे उम्र 20 वर्ष 2. राजकुमार मिरी पिता मनोज मिरी उम्र 18 वर्ष 02 माह 3. विधि से संघर्षरत बालक तीनो निवासी इन्द्रपुरी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर घटना दिनंाक से फरार थे। मुखबीर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर यदुनंदननगर सब्जी बाजार के पास घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकडकर थाना लाया गया जिन्होने आहत् के साथ मारपीट कर चोट पहुॅचाना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार बटनदार चाकू व मोटर सायकल बरामद कर आरोपियों को दिनांक 01.04.2022 को गिरफ्तार कर रात्रि होने से बंद हवालात किया गया। प्रकरण मे अग्रीम कार्यवाही कर दिनांक 02.04.2022 को आरोपियांे को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिलपहरी प्लाॅट मे चोरी करने वाले तीन चोर सहित ख़रीददार गिरफ्तार
Next post निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाला युवक पकड़ाया
error: Content is protected !!