May 4, 2024

इन जातकों को भोजन के बाद आराम के सिवाय कुछ नहीं भाता, ये रत्न कर सकते हैं धारण

मकर लग्न वाले लोग समझदार होते हैं, देखा गया है इस लग्न वालों की लंबाई प्रायः सामान्य से कुछ ज्यादा ही होती है, बेहतरीन भोजन के बहुत शौकीन होते हैं, इनका कर्म क्षेत्र जिस विषय में होता है, उस विषय को यह बहुत अच्छी तरह से समझ लेते हैं. ये लोग अपने जीवन का ज्यादातर समय ऑफिस में ही गुजार देते हैं. जीवन में अनेक कठिनाइयां आती हैं लेकिन यह उनका डटकर सामना करते हैं और विजयी भी होते हैं. इस लग्न वालों के साथ न भूलने की खास बात होती है, अगर कोई व्यक्ति इनको हानि पहुंचाता है तो उसको ये कभी भूलते नहीं हैं. यह गलतियां दोबारा कम करते हैं. अपने आपको परिस्थिति के अनुसार बदल लेते हैं. धन के मामले में हमेशा गणित लगाते रहते हैं. अपने धन को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करते हैं

मकर लग्न वालों को बहुत भाता है यात्रा करना

मकर का अर्थ है मगर. मगर लगता तो आलसी है लेकिन सदैव अपने लक्ष्य पर निगाह रखता है. इनके हाथों की पकड़ भले ही बहुत अच्छी न हो लेकिन परमात्मा ने मुख और दांत बहुत मजबूत दिए हैं. मगर जिस भी चीज को पकड़ लेता है फिर उसे कोई छुड़ा नहीं सकता है. स्किन मोटी होती है इसलिए संवेदनशील कम होते हैं. मकर राशि कालपुरुष की कुंडली में कर्म भाव में पड़ती है.उत्तराषाढ़ा के तीन चरण, श्रवण के चार चरण और धनिष्ठा नक्षत्र के दो चरण से मिलकर इस राशि का निर्माण हुआ है.

मकर राशि का स्वामी शनि होता है अर्थात इस लग्न वालों का लग्नेश शनि होता है. मकर राशि दक्षिण दिशा की स्वामी और पृथ्वी तत्व की सौम्य राशि  है. चर राशि होने के कारण मकर के जातकों को यात्रा करना बहुत भाता है. मकर राशि पर जब मंगल ग्रह आता है तो उच्च का हो जाता है और जब गुरु इस राशि में आता है, तो यह नीच का हो जाता है. मकर स्त्री राशि है तथा पीछे से इसका उदय होने के कारण इसे पृष्ठोदय कहते हैं.  यह घुटने पर अपना प्रभाव डालती है. प्रायः देखा गया है कि मकर लग्न के जातक के शरीर का निचला हिस्सा दुबला पतला और निर्बल होता है. मकर वालों को हमेशा अपने पैरों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस लग्न वालों की लंबाई प्रायः सामान्य से कुछ ज्यादा ही होती है।

कैसे होते हैं मकर लग्न के लोग?

सभी 12 लग्न के जातकों के बारे में जानने की कड़ी में आज 10 वीं लग्न मकर के बारे में विस्तार से जानते हैं. बता दें कि लोगों में लग्न और राशि को लेकर थोड़ा भ्रम हो जाता है. कुंडली में एक लग्न और एक चंद्र राशि होती है. लग्न काफी सूक्ष्म यानी आत्मा है. जिस व्यक्ति की जो भी लग्न होती है, उसका आत्मिक स्वभाव भी वैसा ही होता है.

कर्मठ और आराम पसंद दोनों ही जबरदस्त होते हैं

इस लग्न वाला व्यक्ति कर्मठ तो होता है लेकिन आराम पसंद भी जबरदस्त होता है. जिस प्रकार मगरमच्छ को भोजन करने के बाद आराम के सिवाय और कुछ नहीं सूझता है, ऐसी ही इस लग्न वाले व्यक्ति की भी प्रवृत्ति होती है. मकर वाला व्यक्ति बहुत उत्साही होता है. यह अपने कर्म से कभी पीछे नहीं हटता है. प्रायः देखा गया है कि इनका सीना और सिर बड़ा होता है. जिन जातकों का सिर बड़ा होता है वह बहुत समझदार होते हैं.

पूरी ईमानदारी से मन लगा कर करते हैं नौकरी 

मकर लग्न के जातकों में एक विशेष गुण होता है कि यह जब भी किसी वस्तु को पकड़ लेते हैं तो उसे मगरमच्छ की तरह उदरस्थ कर लेते हैं. कहने का आशय है कि मकर वाला व्यक्ति किसी एक विषय पर महारत हासिल कर लेता है. मकर वालों के लिए शनि का बलवान होना बहुत जरूरी होता है, शनि के बलवान होने से जातक समझदार और नौकरी पसंद होता है. यह अपने मालिक की मन लगाकर ईमानदारी से सेवा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस राशि के लोग स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क, जानें अपना राशिफल
Next post मैच के दौरान सारा ने दिया ऐसा अजब सा रिएक्शन, हैरान कर देगी वजह
error: Content is protected !!