May 3, 2024

Corona नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, भरना होगा 1 करोड़ का जुर्माना


रियाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) के फिर से बढ़ते खौफ के बीच सऊदी अरब (Saudi Arabia) नियमों के उल्लंघन को लेकर बेहद सख्त हो गया है. सरकार ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यात्रा प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा. इससे पहले, सरकार ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर 3 साल का ट्रैवल बैन (Travel Ban) लगाने का ऐलान किया था. दरअसल, सऊदी दूसरे देशों में बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंतित  है. उसे लगता है कि विदेश आने-जाने वाले लोग कोरोना फैला सकते हैं.

Prosecution Office ने जारी की चेतावनी

‘अरब न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी लोक अभियोजन कार्यालय (Saudi Public Prosecution Office) ने चेतावनी दी है वह यात्रा प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाएगा. जुर्माने की रकम इतनी ज्यादा रखी गई है कि सुनकर ही किसी को चक्कर आ जाएं. सरकारी आदेश में कहा गया है कि दोबारा कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले देशों की यात्रा करने पर 133,323 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ रुपए का जुर्माना भरना होगा.

Transportation से जुड़े लोग भी दायरे में

रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी तरह का जुर्माना परिवहन संचालकों और मालिकों पर भी लगाया जाएगा. इस संबंध में रविवार को किए एक ट्वीट में अधिकारियों ने कहा कि उन यात्रियों के खिलाफ गंभीर दंडात्मक उपाय किए जाएंगे, जिन्होंने सऊदी अरब की ‘कोरोना यात्रा प्रतिबंध लिस्ट’ में शामिल किसी भी देश की यात्रा की होगी. सरकार का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Red List में India भी है शामिल

इससे पहले, सऊदी अरब ने अपने नागारिकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि उसकी ‘रेड लिस्‍ट’ में शामिल देशों की यात्रा करने वालों पर ट्रैवल बैन लगाया जाएगा. उन्हें 3 सालों तक यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी.  बता दें कि रेड लिस्‍ट में शामिल देशों में भारत, पाकिस्‍तान, संयुक्‍त अरब अमीरात आदि देशों को भी रखा गया है. सऊदी सरकार का कहना है कि हालात सामान्य होने पर प्रतिबंध हटा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post US में India की जबरदस्त जीत, इस भारतीय बच्‍ची के सामने टिक नहीं सके 84 देश
Next post Oil Tanker पर हमले के बाद ब्रिटेन-ईरान के बीच बढ़ा तनाव, राजनयिक को किया तलब
error: Content is protected !!