May 12, 2024

महिला को टोनही बोलकर प्रताड़ित करने वाले दो महिला और एक पुरुष गिरफ्तार

बिलासपुर. सीपत पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया को इसके गांव की किरतीन गोड, उर्मिला उइके, नंदकुमार गोड के द्वारा इसे दिनांक 28.08.2022 को इसके घर के आंगन में आकर साली टोनही हो पुरे गांव के व्यक्तियों को टोनती हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहे थें तथा घर से बाहर निकल तुझे आज जान से मारेंगे कहकर बोल रहें थें, कितना टोनही बन रही हो बैगा लाकर झुपवा देगें कहकर धमकी दिये, जो रात्रि ये सभी खाना खा कर सो रहे थे उसी दिनांक की रात्रि में करीबन 02.00 बजें नंदकुमार गोड प्रार्थीया के घर में आकर झाक रहा था जो प्रार्थिया की सास को तेरी बहु श्यामा बाई टोनही बन के झुपा रही हैं कि नही देखने आया था बोला और भाग गया कि प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर (भा.पु.से.) द्वारा जिले में हो रही इस प्रकार के सामाजिक बुराई एवं अपराध पर रोक लगाने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में  अ. पु. अ. (ग्रामीण),  राहुल देव शर्मा एवं न.पु. अ. ( सरकण्डा )  स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सीपत से निरीक्षक हरिश्चंद्र टाण्डेटकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को बड़ी मशक्कत से पकड़ा गया तथा पूछताछ पर उक्त आरोपीगण अपना जुर्म स्वीकार किये,  जो आरोपीगण के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 19.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Next post कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन का पुनः परिचालन 5 अक्टूबर से प्रारम्भ
error: Content is protected !!