May 11, 2024

अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचेे बेलगहना रतनपुर के जनप्रतिनिधि

बिलासपुर. छतीसगढ़ राज्य बनने के लगभग 20 साल बाद ऐसा हुआ है जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए 85 नए तहसीलों का गठन हुआ है जिससे दूरस्थ आदिवासी अंचल में बसे ग्रामीणों को राजस्व कार्यों,जातिप्रमान पत्र जैसे अन्य कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता था जिसे संज्ञान लेते हुए भूपेश बघेल की सरकार द्वारा नए तहसील बनाये गए। इस सूची में कोटा विधानसभा के बेलगहना एवम रतनपुर को पूर्ण तहसील बनाया गया जिससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा कोटा क्षेत्र की मांग एवम समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए किसान कांग्रेस बिलासपुर के जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि बेलगहना एवम रतनपुर की बहू प्रतीक्षित मांग को मुख्यमंत्री जी द्वारा पूरा किया गया जिसका धन्यवाद ज्ञापित करने क्षेत्र के सरपंच,उपसरपंच, जनपद सदस्य कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने मुखिया के समक्ष उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कोटा के विकास में मुख्यमंत्री के योगदान की सराहना की और कोटा विधानसभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोद लेने का निवेदन किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी के द्वारा उपस्थित जन मानस को कांग्रेस सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि विपरीत समय होने के बाद भी कोरोना काल में किसी भी प्रकार की कमी सरकार द्वारा नही की गई और न ही किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त बोझ जनता के ऊपर डाला गया साढ़े तीन साल में छत्तीसगढ़ का चंहुमुखी विकास का संकल्प लेकर चल रही सरकार ने सदैव अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शाशन की योजना पंहुचाने की बात कही।संदीप शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बेलगहना आने का आग्रह किया गया जिसे स्वीकारते हुए आगामी दौरे में आने की सहमति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आनंद जायसवाल, सुभाष अग्रवाल,मदन कहरा, कुलवंत सिंह,दामोदर क्षत्रिय, अमित गुप्ता,लाला निर्मलकर, रामगोपाल कहरा,पूर्णिमा वैष्णव, कुमारी बाई, शीतल जायसवाल, उत्तम जायसवाल,मनोज बाजपेयी, रवि प्रताप सिंह,नौशाद खान,अशोक कोल,सन्तराम सिंह,मोनू मानिकपुरी, कपिल जायसवाल, हैप्पी गुप्ता,पुष्पकान्त कश्यप, खुशाल अनुरागी,महावीर साहू,ईश्वर तंवर,सनत राम,जगदेव बर्मन,कौशल गेंदले,चंचल उइके,मिलान पेन्द्रों,सुमन दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुरुघासीदास कसेवादार संघ के तत्वावधान में 15 वा डोला यात्रा हुआ सम्पन्न
Next post रमन सिंह बताएं, प्रधानमंत्री से क्या बात हुई? : कांग्रेस
error: Content is protected !!