April 19, 2024

बीएएलएलबी 5th सेमेस्टर एवं एमएससी 3rd सेमेस्टर में  पुनर्मूल्यांकन कराने विश्वविद्यालय का घेराव किया गया

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित सभी विधि महाविद्यालय में बीएएलएलबी 5th सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 17/2/ 2023 से 11/3/ 2023 के मध्य आयोजित हुई जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 28/4/ 2023 को  आया जिसमें अधिकांश विद्यार्थि दो एवं तीन विषयों में अनुत्तीर्ण आ गए जिससे उनका परीक्षा परिणाम फैल दिखा रहा है वही विधि सेमेस्टर की परीक्षाओं में यदि कोई विद्यार्थी 3 विषयों में अनुत्तीर्ण रहता है तो उसे पुनर्मूल्यांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाती है उसी प्रकार एमएससी बॉटनी 3rd सेमेस्टर में भी यही हाल है गौर करने वाली बात ये भी है की विद्यार्थी कोरोना काल के बाद प्रथम बार लिखित परीक्षा दे रहे है
           इस पूरे प्रकरण की शिकायत अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा द्वारा  पूर्व में दिनांक 1/5/23 को भी दी गई थी परंतु विश्वविद्यालय द्वारा इस मामले पर कोई भी कार्यवाही नही की गई जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 8/5/23 को बड़ी संख्या में विद्यार्थियों में अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय तरुण धर दीवान का घेराव कर दिया एवं उक्त विषय पर तत्काल निर्णय लेने को कहा जिसपर श्री दीवान द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए कहे की यह प्रकरण मेरे समक्ष पहली बार आया है मैं छात्र हित में कार्य करने के लिए तत्पर हूं आप की सभी मांगों को मान लिया जाएगा परंतु विद्यार्थी अपनी बातो पर अड़े रहे फिर कुलसचिव से फोन पर बात किया गया जिसपर उनके द्वारा तत्काल ही संबंधित विष्य विशेषज्ञों से उत्तर पुस्तिका की पुनर्मूल्यांकन वा जांच कराई जाने कहा तब जाकर विद्यार्थियों ने नारे बाजी बंद करी और 48 घंटो का समय दिया इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर अगला प्रदर्शन अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष किया जाएगा
      ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा ,मनोज मेश्राम, अखिलेश साहू, निखिल सिंह, शुभ उपाध्याय, , रितु साहू, रितु साहू, मुकेश साहू ,संतोष, अमित यादव, अविनाश मिश्रा ,श्वेता मानिकपुरी, उमेश यादव ,अंजलि काची ,सुजल मिश्रा ,तुषार ,सौरव, श्वेता, अनिमेष, रामकिशन ,मोहम्मद आजाद ,मनोज यादव ,रितु ,प्रेम शिवराज, मुकेश, जिज्ञासा राजपूत ,प्रियंका चंदा, जागृति, सिद्धार्थ, रुचि नायक,अनाया तिवारी, रोशनी सिंह,राजा बंजारे,दीप, अंजली कच्छी, अनिमेष शर्मा, शिवराज, मोहम्मद आजाद, सौरभ, मनोज यादव, मिर्जा सुफियान, नेम दास टंडन ,मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह राजपूत,रितु ध्रुव एवं आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post योग अभ्यास कर लाफ्टर क्लब ने मनाया हास्य दिवस, निकाली रैली
Next post विश्व रेडक्रॉस दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
error: Content is protected !!