May 4, 2024

VIDEO : अरपा नदी में चल रहे निर्माण कार्य का विधायक शैलेश ने लिया जायजा


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल अरपा नदी में सौदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। नदी में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने नगर विधायक शैलेश पाण्डेय इंदिरा सेतु पुल के पास पहुंचे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विधायक ने कहा कि भाजपा शासन काल के 15 सालों में अरपा नदी की एैसी की तैसी की जा चुकी है अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

मालूम हो कि अरपा नदी के दोनों छोर में फोर लेन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। ठेका कंपनी द्वारा नदी में जमा मिट्टी को निकालकर सड़क निर्माण करने के लिए पाटा रहा है। बुधवार को दोपहर विधायक शैलेश पाण्डेय निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नदी से निकाले जा रहे रेत की चोरी नहीं होनी चाहिए, किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अधिकारियों से उन्होंने ड्राइंग डिजाइन मंगाया और नदी में पैदल चलकर इंदिरा सेतु तक निरीक्षण किया।  उन्होंने कहा कि अरपा नदी से लगातार रेत चोरी की शिकायतें आ रही है, यहां का रेत काले बाजार में तो नहीं बेचा जा रहा है इस पर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। मौजूद नगर निगम व खनिज विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नदी से रेत की चोरी नहीं की जा रही है, यहां पर बाहरी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाकर काम किया जा रहा है। रात में भी निगरानी की जा रही है। विधायक शैलेश ने अधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं में प्रमुख अरपा नदी का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है इस लिये लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।


पंचायती देते रहे सफाई
नगर निगम बिलासपुर द्वारा किए गए उल्टे सीधे कार्य किसी से छिपा नहीं है। विधायक शैलेश पाण्डेय ने भी कहा कि नगर निगम की निगरानी में काम चल रह है इसलिये चिंता भी है। रेत चोरी का अंदेशा जाहिर करते हुए विधायक ने कहा कि रेत की चोरी तो नहीं कराई जा रही है इस पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती ने सफाई देते नजर आये। उन्होंने मौके पर खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा को बुला लिया था।


सिल्ट निकालकर किया जा रहा समतल
अरपा नदी में रेत कम मिट्टी ज्यादा होने के कारण ठेके कंपनी द्वारा नदी में जमा हो चुके सिल्ट को निकालकर सड़क बनाने के लिए खोदकर समलत किया जा रहा है। इंदिरा सेतु से जोड़कर फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है इसलिये एक्सीवेटर के सहारे तेजी से काम किया जा रहा है।

विधायक ने दी  बधाई
इंदिरा सेतु तक पैदल निरीक्षण करने के बाद विधायक शैलेश पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को बधाई दी। इस दौरान खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा, कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती और निगम कर्मियों सहित ठेका कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post GGU में कुलपति पद पर नियमित नियुक्ति की मांग को लेकर अभाविप ने राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया
Next post Fruits for diabetes : डायबिटीज के मरीज बिंदास खा सकते हैं लीची, रखें बस इस बात का ख्‍याल
error: Content is protected !!