May 6, 2024

VIDEO : नगर निगम की घोर लापरवाही : स्मृति वन के पास सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. नगर निगम द्वारा शहर में समस्याओं की निदान करने आठ अलग-अलग जोन कार्यालय का निर्माण किया गया है, किंतु लोगों की शिकायतों को सुनने और मूलभूत समस्याओं पर ध्यान देने वाला कोई नहीं रह गया है। राजकिशोर नगर स्मृतिवन वन मुख्य मार्ग में लिकेज हो रहे पाइप लाइन को सुधारने के लिए गड्ढा खोदा गया था जिसे दुर्घटना को आमंत्रण देने खुला छोड़ दिया गया था। इसी गड्ढे के कारण शनि मंदिर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ऑटो वाहन से पल्सर सवार युवक जा भिड़ा। उक्त हादसे में पल्सर सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद निगम कर्मियों ने आनन-फानन में आकर पाइप लाइन सुधारने खोदे गए गड्ढे मेें फिर से मलबा डालकर ढक दिया है।


आसपास रहने वालों ने बताया कि नगर निगम बिलासपुर के महापौर सहित अन्य अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पाइप लाइन सुधारने खोदे गए गढ्डे को दुर्घटना के लिए खुला छोड़ दिया गया था। घटना स्थल के पास एक बड़ा सा लोहे का ग्रील भी सालों से सड़क पर खड़ा हुआ था। चार महिने बाद भी पाइप लाइन सुधारने खोदे गए गड्ढे को नहीं पाटा गया। 9 मार्च की रात करीब आठ बजे डिलिवरी ऑटो वाहन शनि मंदिर की ओर से आ रही थी स्मृति वन मार्ग से पल्सर सवार युवक प्रजाप्रति ब्रम्हकुमारी सेंटर के पास पहुंचा ही था कि ऑटो चालक लोहे के ग्रील और खोदे गए गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पल्सर सवार युवक से जा भिड़ा। हादसा  इतना दर्दनाक था के पल्सर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नगर निगम कर्मियों ने आनन फानन में लोहे के ग्रील को सड़क से हटा दिया और पाइप लाइन के लिए खोदे गड्ढे में मलबा लाकर डाल दिया।


दस मिनट में ही युवक ने तोड़ दिया
अनियंत्रित ऑटो ठोकर से पल्सर सवार युवक सड़क पर तड़पने लगा। उसके सिर में गंभीर चोटें आई भेजा और आंख भी बाहर निकल आया था। घटना स्थल पर रहने वालों ने बताया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक मौत महज दस मिनट में हो गई।

कई बार हुआ चुका हादसा
राजकिशोर नगर मुख्य मार्ग पर स्मृति वन के सामने पाइप लाइन सुधारने खोदे गए गड्ढे के कारण कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी जोन कमिश्नर ने सुधार कार्य नहीं कराया। निगम कर्मियों की घोर लापरवाही के कारण पल्सर सवार युवक की मौत होने का आरोप आस-पास रहने वाले लोगों ने लगाया है।

शाम होते ही बढ़ जाता है खतरा
राजकिशोर नगर मुख्य मार्ग उर्जा पार्क से शनि मंदिर तक की दूरी लगभग एक किलो मीटर है। बिजली व्यवस्था नहीं होने से इस मार्ग में लगातार हादसे हो रहे हैं। यहां के निवासियों ने बताया कि न तो सड़क पर बे्रकर बनाया गया है और न ही स्टीकर लगाया गया है। अंधेरा होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।

नहीं सुधार पाये लिकेज, सड़क पर बह रहा पानी
चार महिने तक पाइप लाइन सुधारने के नाम पर निगम कर्मियों ने खोदे गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया था। सड़क हादसे में हुए युवक की मौत के बाद निगम कर्मियों ने बिना पाइप लाइन को सुधारे फिर से गड्ढे पर मलबा पाट दिया है अभी भी सड़क पर पानी बह रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह विक्रय मेला आज से
Next post शिवालयों में उमड़ी भीड़, शहर में उत्साह का माहौल
error: Content is protected !!