May 7, 2024

दिल्ली AIIMS में ‘Virtual Autopsy’ की शुरुआत, नए तरीके से होगा पोस्टमार्टम


नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ सुविधा की शुरुआत हो गई है. गौरतलब है कि पोस्टमार्टम (Postmortem) के पारंपरिक सिस्टम की तुलना में इस प्रक्रिया में बेहद कम वक्त लगता है. ‘वर्चुअल ऑटोप्सी’ (Virtual Autopsy ) के तहत शव परीक्षण का काम स्कैनिंग और इमेजिंग टेक्नोलॉजी के जरिए होता है.

इस प्रॉसेस में डेड बॉडी के अलग-अलग टिस्यू और अंदरूनी अंगों की सीटी स्कैन (CT Scan) मशीन के जरिए पड़ताल होती है. सीटी स्कैन मशीन पर शव रखने के चंद सेकेंड के भीतर करीब 25,000 तस्वीरें मिल जाती हैं, जिनकी जांच एक्सपर्ट करते हैं.

ICMR महानिदेशक ने किया उद्घाटन

इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन भारतीय आयुविज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव (Balram Bhargava) ने किया. इस नये केंद्र के बारे में एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन की दिशा में उठाया गया एक कदम है.

10 मिनट में होगा पोस्ट मार्टम
फॉरेंसिक चीफ ने कहा, ‘आज से, शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन के लिए यह सुविधा शुरू हो रही है. रिसर्च के विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी अब शव के चीरफाड़ की जरूरत नहीं होगी. अन्य अंगों की क्या स्थिति है और व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई, इस बारे में हम कई महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे. वहीं शव परीक्षण की प्रक्रिया के पूरा होने में महज 10 मिनट का वक्त लगेगा.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज कराऊंगा मानहानि का मामला
Next post Samsung Galaxy M12 ने बिक्री के तोड़े सारे रिकॉर्ड, अमेजन पर बना नंबर 1 सेलिंग स्मार्टफोन
error: Content is protected !!