May 2, 2024

VI का शानदार ऑफर, कंपनी दे रही 75 रूपये का फ्री Recharge, जानें इसमें क्या है खास


नई दिल्ली. आए दिन टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए आकर्षक डेटा प्लान निकालती रहती. इसमें Jio, BSNL, Airtel या फिर VI हो, कोई किसी से पीछे नही है. VI अब एक शानदार डेटा प्लान लेकर आई है. कंपनी ने पिछले महीने लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों को 49 रुपये वाला रिचार्ज फ्री दिया था. इस रिचार्ज में यूजर्स को 38 रुपये का टॉकटाइम और 300MB डाटा दिया जा रहा था. वहीं कंपनी ने एक बार फिर से ऐसी एक बड़ी घोषणा की है. इस बार कंपनी अपने यूजर्स को मुफ्त में 75 रुपये वाला रिचार्ज दे रही है. लेकिन इसका कुछ चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकते हैं. आइए जानते हैं.

कुछ यूजर्स उठा पाएंगे इसका लाभ
Vodafone Idea अपने ग्राहकों को 75 रुपये का रिचार्ज फ्री दे रही है. कंपनी ने यह फैसला ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर किया है जो​ कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते अपना फोन नंबर रिचार्ज कराने में सक्षम नहीं है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि इस ऑफर का लाभ केवल लो इनकम वाले यूजर्स ही उठा सकते हैं.

मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Vodafone Idea के 75 रुपये वाले रिचार्ज में यूजर्स को Vi से Vi नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 50 मिनट की सुविधा मिलेगी. यह रिचार्ज 15 दिनों की वै​लिडिटी के साथ आता है और इसमें 50MB डाटा ऑफर किया जा रहा है. कंपनी ने इस ऑफर को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो कि लॉकडाउन में रिचार्ज कराने में असमर्थ थे. कंपनी ने इस ऑफर को Unlock 2.0 benefit नाम से पेश किया है.

इस तरह स उठाएं लाभ
अगर आप भी Unlock 2.0 benefit ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Vodafone Idea नंबर से 44475# डायल करना है. या फिर टॉल फ्री नंबर 121153 पर कॉल करना होगा. जहां आपको रिचार्ज की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी मैसेज के माध्यम से भी अपने ग्राहकों को इस रिचार्ज के बारे में जानकारी मुहैया करा रही है. बता दें कि अगर आप कंपनी के इस ऑफर को लेकर कोई समस्या या कंफ्यूजन है तो आप अपने नजदीकी Vodafone Idea स्टोर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ओह! Xiaomi का ये फोन हुआ 500 रुपये तक महंगा, खरीदने से पहले जान लें नई कीमत
Next post ‘Taarak Mehta…’ के ‘नट्टू काका’ Ghanshyam Nayak को हुई ये गंभीर बीमारी, मुश्किल दौर में भी करते रहे काम
error: Content is protected !!