May 2, 2024

विस अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को रथयात्रा की दी बधाई

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जगन्नाथ प्रभु जी की रथ यात्रा पर बधाई शुभकामनाएं दी है। डॉ महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। इस रथ यात्रा को लेकर मान्यता है कि एक दिन भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा ने उनसे द्वारिका के दर्शन कराने की प्रार्थना की थी। तब भगवान जगन्नाथ ने अपनी बहन की इच्छा पूर्ति के लिए उन्हें रथ में बिठाकर पूरे नगर का भ्रमण करवाया था और इसके बाद से इस रथयात्रा की शुरुआत हुई थी। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी है। विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि भगवान जगन्नाथ जी जीवंत स्वरूप इतिहास आज भी विद्यमान और जीवित है, उनके आशीर्वाद से ही छग राज्य की उन्नति सुख-समृद्धि प्रगतिमान है। महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूँ कि आप सभी के परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली आये और वर्तमान संकट कोरोना संक्रमण से समूचे मानव जगत का कल्याण करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में भरपूर विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
Next post अमितेश राय ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात
error: Content is protected !!