May 2, 2024

आधार से जुड़ेगा वोटर कार्ड, लोक सभा में आज पेश होगा बिल!

नई दिल्ली. केंद्र सरकार आज (सोमवार को) लोक सभा में ‘चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश कर सकती है, जिसमें आधार को वोटर लिस्ट से जोड़ने का प्रावधान है. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू जनप्रतिनिधित्व कानून, 1950 और जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 में और संशोधन करने के लिए विधेयक पेश करेंगे.

वोटर लिस्ट का डेटा आधार से जुड़ेगा

चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021, वोटर लिस्ट डेटा को आधार से जोड़ने की अनुमति देता है और ये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में ‘पत्नी’ शब्द को ‘पति/पत्नी’ शब्द से बदलने का भी प्रस्ताव करता है, जिससे कानून लिंग तटस्थ हो जाता है.

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर देना होगा जरूरी

बता दें कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 चुनावी पंजीकरण अधिकारियों को उन लोगों का आधार नंबर लेने की अनुमति देता है जो वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं.

लोक सभा में अनुपूरक अनुदान मांगों पर होगी चर्चा

लोक सभा में 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों, दूसरे बैच पर और चर्चा और मतदान होने की भी संभावना है. पिछले हफ्ते लोक सभा में अनुपूरक अनुदान मांगों, दूसरे बैच के लिए 2021-22 पर चर्चा शुरू हुई थी.

2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के निचले सदन की मंजूरी के बाद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत की संचित निधि (Consolidated Funds) से कुछ और राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2021 पेश करेंगी. वहीं अनुभव मोहंती ‘खेलो इंडिया योजना और खेल बुनियादी ढांचे’ के मुद्दे पर युवा मामले और खेल मंत्री का ध्यान खीचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडियन कोस्ट गार्ड और ATS ने पकड़ी पाकिस्तानी नाव, जानिए फिर क्या हुआ
Next post Omicron संकट के बीच दिल्‍ली में कोरोना ने फिर डराया, 6 महीने का टूटा रिकॉर्ड
error: Content is protected !!