May 2, 2024

हम जेब में पैसा डाल रहे, केंद्र महंगाई बढ़ा रही : भूपेश

कोरबा. मुख्यमंत्री राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सोमवार को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नोनबिर्रा व रंजना पहुंचे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं मिलने वाली लाभ की जमीनी हकीकत को खुद हितग्राहियों से जाना। वन अधिकार पट्टा के आवेदनों को लंबित रखे जाने पर तिवरता के पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए। लंबित आवेदनों का निराकरण नहीं करने पर नाराजगी भी जाहिर की और उपस्थित राजस्व अधिकारियों से जवाब-तलब भी किए।
श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है। अकेले कोरबा में धान का उत्पादन चार गुना बढ़ा है, खऱीदी बढ़ी है। केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य सरकार किसान, मजदूर, महिलाओं की आय में वृद्धि करने का कार्य कर रही है। हमारा प्रदेश किसानों का प्रदेश है। आय बढ़ाने के साथ पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सब की व्यवस्था कर रहे हैं।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में और गांव तथा शहर के पुराने स्कूलों का मरम्मत, रंगाई का कार्य भी किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ-साथ संस्कृति को बढ़ावा देने का काम हमारी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि तीजा-पोरा, हरेली, विश्व आदिवासी दिवस, कर्मा जयंती के अवसर पर राज्य में छुट्टी घोषित है। खेल गतिविधियों का आयोजन भी कराया जा रहा है, लगातार छत्तीसगढ़ की पहचान को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर आदि शामिल हुए।
नोनबिर्रा में कन्या छात्रावास, ग्राम्य भारती को पीजी कॉलेज का दर्जा 
कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणाएं की गई। उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन, ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, ग्राम नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैप्स) का निर्माण, नोनबिर्रा के खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार, नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण, शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा, ग्राम बोइदा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण,  विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण, तथा चौरा रानी में अहाता निर्माण एवं सडक़ चौड़ीकरण की घोषणा की।
ग्राम रंजना अब राजीव के नाम से, कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय 
कटघोरा विधानसभा के ग्राम रंजना में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने इस गांव से जुड़ी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की यादों को सहेज कर रखने के लिए राजीव ग्राम रंजना नाम रखने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम रंजना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा प्रारंभ करने, बांकीमोंगरा में शासकीय महाविद्यालय का भवन निर्माण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगर पालिका दीपका एवं बांकीमोंगरा में प्रारंभ करने, कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर में कृषक प्रशिक्षण केन्द्र भवन निर्माण कराने, शासकीय हाई स्कूल बिरदा का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन, भिलाई बाजार में उप-तहसील प्रारंभ करने, शासकीय महाविद्यालय दीपका का नामकरण शहीद मूलचंद कंवर के नाम पर करने, ग्राम तिवरता में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापना, कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय की घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सवेरे 11 बजे बिलासपुर के जैन इंटरनेशनल स्कूल सकरी हेलीपेड से रवाना होंगे। सवेरे 11.20 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलपान में उनका आगमन होगा। ग्राम बेलपान में सवेरे 11.30 बजे से 1.30 बजे तक भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात दोपहर 1.55 बजे ग्राम खैरी में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आगमन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दोपहर 2.35 बजे से 4.15 बजे तक ग्राम खैरी में भेंट मुलाकात कार्यक्रम होगा। शाम 4.15 बजे सड़क मार्ग से वे विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम खपरी के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खपरी में शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक विभिन्न जनप्रतिनिधि मण्डल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री खपरी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की पत्रकारों से राजीव भवन में की गयी चर्चा के अंश
Next post मोदी सरकार 39 रु प्रति लीटर में कच्चा तेल खरीद कर 102 रु प्रति लीटर के भाव में पेट्रोल डीजल बेच रही
error: Content is protected !!