May 12, 2024

छठघाट की तर्ज पर भोजली घाट बनवाने का करेंगे प्रयास : मेयर

बिलासपुर. मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जब से सत्ता में आए हैं, तब से वे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने का काम कर रहे हैं। इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि भोजली त्योहार की छुट्टी घोषित करने के साथ ही वे यहां छठघाट की तर्ज पर भोजली घाट बनाने की मांग को जरूर पूरा करेंगे।
ये बातें महापौर रामशरण यादव ने भोजली महोत्सव समिति तोरवा द्बारा विवेकानंद नगर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने की। विशिष्ट अतिथि एमआईसी मेंबर अजय यादव, पार्षद उमेश चंद्र, सूरज मरकाम, प्रियंका यादव थ्ो। इस दौरान भोजली समिति ने अतिथियों के सामने चार मांगें रखीं, जिसमें भोजली घाट व मंच निर्माण, माध्यमिक शाला हाईस्कूल के रूप में उन्नयन, भोजली पर्व पर अवकाश घोषित करना शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर श्री यादव व अध्यक्ष श्री नायक ने इन मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने विजयी प्रतियोगियों को शील्ड और नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ छालीवुड के हास्य कलाकार संतोष निषाद, मनीषा वर्मा, आसिफ अली, भीखम साव, पुष्पांजलि वर्मा, एसके यादव भी शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष शंकर यादव, सदस्य गंगेश्वर सिह उइके, सुनील भोई, नंद किशोर यादव, मुकेश केंवट, कमल पटेल, शुभम यादव, गीता रजक, मनोहर पटेल, धनेश रजक, राजा पांडेय, शशि सैनिक, सुरेश दास, विनोद भोई, मनीष पटेल, देवा भोई, गोपाल यादव, सुखमत केंवट, रामबाई सैनिक, अमरिका भोई, कमला भोई, रामप्यारी पटेल, कुंवारी भोई, जुगा भोई, भूरी भोई, विमला तिवारी, रामेश्वरी रजक, लगानी रजक संतोषी भोई, यशोदा सिह उइके, रेखा मानिकपुरी ने सराहनीय योगदान दिया।
पहला पुरस्कार मां गौरी ग्रुप को
भोजली प्रतिभागिता का पहला पुरस्कार मां गौरी ग्रुप कासिमपारा, द्बितीय पुरस्कार मां जगत जननी ग्रुप गुरुनानक चौक, तृतीय पुरस्कार पूर्णिमा पटेल ग्रुप तोरवा, चतुर्थ पुरस्कार वर्षा ग्रुप, पांचवां पुरस्कार रोशनी विश्वकर्मा ग्रुप तोरवा, छठवां पुरस्कार गीतांजलि पटेल ग्रुप तोरवा को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिंदी विश्‍वविद्यालय में 25 स्‍थलों पर एक-साथ हुआ ध्‍वजारोहण
Next post आजादी का अमृत महोत्सव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत
error: Content is protected !!