May 11, 2024

जादूगर सिकंदर के शो में जादू के साथ फैशन शो का भी जलवा

बिलासपुर. शहर के शिव टॉकीज में  अपार भीड़ के साथ  सुपर सुपर डुपर मेगा हिट इन्टरनेशनल मैजिक स्टार सिकंदर का सुपर डुपर मेगा हिट शानदार लाईव मैजिक शो चल रहा है जहां जनसंदेशो के साथ साथं म्यूजिक अैार फैशन शो का मोहक नजारा भी लोगो  को खूब मोहित कर रहा है। तिलिस्मी जादू और हिप्नोटिज्म(सम्मोहन) की दुनिया में फैशन भी नए जमाने का जलवा बन गया है, तो इसके कारण भी है। यह जमाने के बदलाव के साथ शो मे हो रहे परिवर्तन का प्रतीक है।

भारतीय जादूगरी के ब्रांड एम्बेसडर जादूगर सिकंदर अगर मंच पर 50 हजार रुपए मूल्य के ड्रेस  पहनकर उतरते हैं, तो उनके सहयोगी कलाकारों की ग्लेैमर्स पोशाके भी कम कीमती नहीं है। हाईटैक दुनियां में दर्शकों को खींचने के साथ-साथ पूरे कार्यक्रम में जोड़े रखने के लिए ग्लैमर का बखूबी प्रयोग भी कला की बारीकियों में शामिल हो गया है। यही कारण है कि मिस्र का जिक्र आते ही जादूगर साफे और मोतियों की माला वाले पोशाक में होते हैं, तो चीन और जापान से जुड़े दृश्यों के लिए वहां के परिधान में। मुगल काल के ड्रेस भी कम भड़कीले नहीं हैं, इसे अैार मोहक बनाने के लिए डांस और म्यूजिक को भी वेहद खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। जादू के मंच पर जलवे विखेडने वाली परियों के ड्रेस और उनकी जादू भरी अदाओ को किसी सुपर मॉडल से कतई कम नही कहा जा सकता और लोगो को आर्कषित करने में इनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण है। जादूगर के करतबों के दौरान  जब ये मार्डन परियां जादूगर की मौजूदगी में  अपना प्रदर्शन करती है और मुस्कुराहटो के वाण चलाती है तो हॉल में बिजली सी कौध जाती है.जादूगर सिकंदर के दो घंटों के शो में 100 से भी अधिक पोशाकों का प्रयोग होता है। अकेले सिकंदर ही दर्जनों पोशाकें पल पल में इतनी तेज़ी से बदलते रहते हैं कि लोग देख कर हैरान रह जाते है। यदि हम उनकी ड्रेस डिजाइनिंग पर नजर डालते है तो नवाबों की झकल मिलती है। बेशकीमती कपड़े शनील, साटन से तैयार होते हैं। इन पर जब खूबसूरत किनारी गोटा व जरी के साथ टंके मोती, कुंदन व नगो का प्रयेाग होता है  तो आधुनिक फैशन डिजाइनरों को भी मात दे जाते हैं। बाजार में कीमत आंकी जाए तो एक-एक ड्रेस 50से 60 हजार रुपए से कम में नहीं बनेगी और सच भी है कि जो कपोलकल्पित वेशभूषा हम कथा-कहानियों में पढ़ते-सुनते आते रहे हैं उनको सामने देखने को मिलता हैं। जादूगर सिकंदर ने कई टी.वी. फिल्म कलाकारों के लिए भी अपने यहां से ड्रेसे दी है और बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स भी फोटों खींच कर ले जाते रहे हैं।
जादू के इस कमाल में इन कपड़ों की करामात भी कम नहीं होती हैं, क्योंकि जब जादू सामने होता है तो लोग ज्यादातर समय तक उसी में उलझे रह जाते हैं। राजा-महाराजा, शेख-फकीर, जादूगर आदि के ड्रेस जिस पर आज का फैशन फेल हो गया है। इसे देख लोग एक बारगी अपने पुरातन विरसों को याद कर उठते हैं। खास बात यह है कि यह ड्रेस अब कहीं मार्किट में नहीं बनाए जाते हैं और न ही इनका डिजाइनिंग संभव है। इसके बावजूद जादूगर सिकंदर इनको आज भी जीवित रखे हुए हैं, जादू की कला के साथ ही। यही नहीं बल्कि इसमें वक्त के बदलाव तथा लोगों की पसंद के मुताबिक बारीकी से थीम के आधार पर समय-सयम पर परिवर्तन भी होते रहते हैं।जादू शो मे काम करने वाली हसीनाओं के ड्रेस यूं तो मार्डन युग के हिसाब से डिजायन कराए गए है  और वेहद आकर्षक भी है । ये सारे ड्रेसो की डिजायनिंग जादूगर खुद करते है और उनका टेलरिंग विभाग उसे मूर्त रूप देता है।
इन्द्रजाल शो की खास बात यह है कि शो के दौरान हरेक आइटम के साथ उसी से संबंधित ड्रेस धारण की जाती है। अगर इल्यूजन ऑफ अमरीका का आइटम है तो जादूगर पठान की सफेद ड्रेस धारण करते हैं। ममी मिस्ट्री आइटम के वक्त हरे रंग का ड्रेस। इसी तरह से जब योग माया की बारी हो तो भगवा ड्रेस में मंच पर नजर आते हैं। सिकंदर  के मुताबिक इस दौरान इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि कहीं धर्म, संप्रदाय व संस्कृति की मर्यादा खंडित न हो। इस तरह से फैशन के ग्लैमर से भरपूर विश्व विख्यात जादूगर सिकंदर का मायाजाल शहर को जमकर चकित और आनन्दित कर रहा है। प्रत्येक  शो मे दूर दूर से आ रहे लोग और हॉल के अंदर तालियों की गडगड़ाहट भी अपने आप में एक जादू ही है।  दूसरी बार लोगो को  एैसा भव्य इन्टरनेशनल लाईव शो देखने को  मिल रहा है जिसमे भरपूर मनेारंजन है। जादूगर सिकंदर के पी आर ओ मदन भारती और प्रबंधक आर पी सिंह के शो में बच्चो के साथ सभी आयु वर्ग का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम को पूर्ण पारिवारिक शो बनाने का प्रयास किया गया है इसलिए शो में महिला दर्शको की संख्या भी देखने लायक होती हैं उन्होंने बताया कि पिछले रविवार को उमड़ी भीड़ को देखते हुए टिकटो की एडवांस बुकिंग सुबह 10 बजे से ही शुरु किया जा रहा है ताकि लोग भीड़ की परेशानी से बच सके। टिकट काउंटर से ही मिलेगा पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा अब शुरू कर दिया गया है. शिव टाकीज़ अब चमचमाता हुआ जादू महल का रुप ले चुका है और रोजाना दो मनमोहक शो दोपहर 1 बजे और शाम 6 बजे से दिखाए जा रहे हैं। रविवार को स्पेशल तीन शो 1 बजे,3:30 बजे और 6 बजे से शुरु होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post किसान संगठनों ने कहा-जारी रहेगा किसान आंदोलन, 26 को देशव्यापी आंदोलन, समर्थन मूल्य देने का कानून बनाओ
Next post किसान सभा ने पूरे प्रदेश में निकाले गए जुलूस, कहा : सब याद रखा जाएगा, समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा संघर्ष
error: Content is protected !!