
एसपी ने किया रेलवे प्रीपेड बूथ का निरीक्षण आरपीएफ से कहा यात्रियों को सुविधा देने के लिए लगाये फ्लैक्स

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाले ऑटो प्रीपेड सुविधा का ओचक निरीक्षण किया, इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) ओपी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात )इरफान रहीम खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव तथा आर0पी0एफ0 के अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑटो प्रीपेड के बूथ क्रमांक 01 और 04 में उपस्थित यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी से कार्य की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक यात्रियों को प्रीपेड के माध्यम से सुरक्षित गंतव्य तक भेजे जाने के निर्देश दिए । इसी प्रकार आम जनता तथा जिला ऑटो संघ के अनुरोध पर रात्रि के समय भी प्रीपेड सिस्टम संचालित किए जाने से निर्देश यातायात पुलिस को दिए गए, साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन के अंदर भी ऑटो प्रीपेड की जानकारी एवं किराया सूची संबंधी फ्लेक्स सुगम स्थलों पर लगाए जाने कहा ताकि यात्री इसकी सहायता से ऑटो प्रीपेड तक पहुंच सके । यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के क्रमांक गेट 01 एवं 04 के सामने प्रीपेड बूथ का संचालन किया जा रहा है, इस हेतु यातायात पुलिस से एक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी एवं 04 यातायात जवानों की तैनाती की गई है जहां से यात्रियों को उनकी सुविधानुसार प्रीपेड की रसीद काटकर, सुरक्षित ढंग से उनके गंतव्य तक ऑटो रिक्शा के माध्यम से भेजा जा रहा है। दिनांक 06/08/2019 को विज्ञप्ति लिखे जाने तक बूथ क्रमांक 01 से 224 रशीद एवं गेट नंबर 03 के पास 68 ,बूथ क्रमांक 04 से 136 रशीद, कुल 228 रसीद काटी गई हैं।प्रीपेड के माध्यम से यात्रा करना काफी सरल एवं सुरक्षित है, जहां निर्धारित दूरी के अनुसार किराया राशि नियत की गई है ,जिसका यात्री द्वारा किराया राशि भुगतान करते ही रसीद दी जाती है, जिसमें यात्री यात्रा करने वाले एवं ऑटो रिक्शा चालक का विवरण होता है इस प्रकार यात्रा करना हर दृष्टिकोण से सुरक्षित है ।यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य तक हमेशा प्रीपेड के माध्यम से ही यात्रा करें।
More Stories
नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर . नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म़ करने वाले अभियुक्त अंकलेष सौर को भादवि की धारा- 506 भाग-2 के तहत...
अग्निवीर भर्ती परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 दिसम्बर से
बिलासपुर. भारतीय थलसेना (अग्निवीर) भर्ती रैली के लिए अप्रैल माह में आयोजित ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की...
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिला स्तरीय टीम गठित
बिलासपुर . भारत सरकार द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और हितग्राहियों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकसित...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक
बिलासपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम रबी वर्ष 2023-24 योजना के क्रियान्वयन हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31...
कोटा पुलिस ने नाबालिक लडकी को रायपुर से किया बरामद
बिलासपुर.01.दिनांक 27.11.2022 को प्रार्थी थाना कोटा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल 04 माह...
10 हजार की ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 21.06.2022 को ग्राम उपका मे प्रार्थी गजेंद्र जायसवाल के...
Average Rating