
ग्राम नेवरा के ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल मनायेंगे हरेली तिहार

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम नेवरा के ग्रामीणों के साथ एक अगस्त को हरेली तिहार मनायेंगे। पर्व के भव्य आयोजन के लिए कलेक्टर डाॅं. संजय अलंग के मार्ग दर्शन में तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की।
ग्राम नेवरा में हरेली तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिले के 26 गौठानों का लोकार्पण करेंगे। ग्राम नेवरा के गौठान स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा कृषि औजारों के साथ-साथ पशुधन की पूजा की जाएगी। गौठान में बनाये गये बछड़ा, गाय एवं चरवाहा के मूर्ति का अनावरण करेंगे। छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुरूप नीम की टहनी गौठान में लगायेंगे और जानवरों को कलेवा खिलाएंगे। कटोरे में चरवाहे को दूध दिया जाएगा। जिसे वे गौठानों में छिड़काव करेंगे। चरवाहों को नारियल और लाठी देकर एवं खुमरी पहनाकर रोका-छेका िकि रस्म की जाएगी। छत्तीगढ़ की लोक परंपरा के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक खेल गेड़ी, नारियल फेक, बिल्लस आयोजित होंगे। महिला बाल विकास विभाग द्वारा स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाॅल लगाया जाएगा। जिसमें ठेठरी, खुरमी, पपची, चीला, फरा, करी लड्डु, टमाटर की चटनी का स्वाद लोगों को मिलेगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थानीय किसानों द्वारा उगाए सब्जियों का प्रदर्शन स्टाॅल लगाकर किया जाएगा। साथ ही किसानों को सब्जी मिनी किट बांटा जाएगा। कृषि विभाग के स्टाॅल में प्राकृतिक खाद, स्वाइल हेल्थ कार्ड , कृषि यंत्र का वितरण किया जाएगा। वन विभाग के स्टाॅल में वनांचल क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित सामाग्री का प्रदर्शन तथा वनौंषधियों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जाएगी। पशुधन विकास विभाग के स्टाॅल में हरा चारा, अजोला का प्रदर्शन होगा। विभाग के चिकित्सकों द्वारा गौठान के जानवरों का उपचार भी किया जाएगा।
जिला स्तर पर होगी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता : बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हरेली तिहार के दिन जिला स्तर पर ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाए। बहतराई स्टेडियम में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेल गेड़ी, कबड्डी, खोखो, बिल्लस आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगीं। खेल का सूचारू आयोजन करने के लिए एसडीएम बिलासपुर और जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिये गये। साथ ही इसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर श्री बीएस उईके, एसडीएम कोटा श्री कुणाल दुदावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
शहरी थाना क्षेत्रों में दर्ज गुंडे एवं बदमाशों को दी गयी समझाइश
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोश कुमार सिंहनिर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाईन संदीप पटेल भा.पु.से. के मार्गदर्शन...
बिलासपुर जिले में विगत 10 दिनों में कुल 89 गुम इंसानों को किया गया दस्तयाब
बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज अजय यादव सर ने रेंज के सभी जिलों को गुम इंसानों की दस्तयाबी एवं उन्हें...
जिले के आठ पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह नवम्बर के कॉप ऑफ द मंथ
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु...
जानलेवा हमले में घायल छात्रा हेमा सिंह को देखने पहुंचे अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. निरंजन केशरवानी कॉलेज की एम.ए. अर्थशास्त्र की स्टूडेंट कलारतराई निवासी कोटा की छात्रा हेमा सिंह पर जानलेवा हमला हुआ...
चखना सेंटरों पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई : कलेक्टर
जनदर्शन एवं टीएल बैठक अब हर सोमवार को बिलासपुर. बिलासपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों में चखना सेंटरों पर कार्रवाई लगातार...
कट्टर अमर समर्थक शैलेन्द्र यादव ने नि:शुल्क चाय स्टाल लगाकर बिलासपुर वासियों का स्वागत
बिलासपुर. प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत पर उनके समर्थकों में भारी उत्साह का...
Average Rating