May 6, 2024

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से 13 लोगों की मौत, इन नंबर्स पर कॉल कर जानें अपनों का हाल

जम्मू. नए साल की शुरुआत ही आज एक बेहद दुखद खबर के साथ हुई है. माता वैष्णो देवी मंदिर के परिसर में मची भगदड़ में 13 भक्तों की मौत हो गई जबकि 13 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. हालांकि, प्रशासन पूर मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बचाव कार्य भी जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने हादसे में जान गंवाने वाले भक्तों के लिए दुख प्रकट किया. इसके अलावा प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. इन नंबर्स को डायल कर आप अपने अपनों का हाल जान सकते हैं. बता दें कि इस साल (2022) भी प्रत्येक वर्ष की तरह भारी संख्या में भक्त माता वैष्णो मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान रात करीब 2-3 बजे अचानक भगदड़ मच गई. प्रशासन की तरफ से मुआवजे का भी एलान किया गया है.

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

प्रशासन की तरफ से 01991-234804 और 01991-234053 नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा भी कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295 डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष 01991245763/9419839557 हैं. इन नंबर पर कॉल करके हादसे में शिकार हुए लोगों के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

बिना अनुमति पर्ची के भवन में प्रवेश कर रहे थे भक्त

पीएमओ की तरफ से ने भगदड़ में जान गंवाने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का एलान किया गया है. न्यूज एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, यह भगदड़ शनिवार तड़के करीब 2.45 बजे हुई। जब नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में प्रवेश कर गए थे। हादसे के बाद यात्रा को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था. अब वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. वहीं माता वैष्णो देवी भवन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिया गया है.

हादसे की जांच के आदेश

माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘गृह मंत्री अमित शाह से बात की. उन्हें घटना की जानकारी दी. आज की भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वनडे सीरीज से बाहर होने पर उड़ा Rohit Sharma का मजाक, फैंस ने दी तोंद कम करने की सलाह
Next post मंदिरों के डोनेशन बॉक्स में डालता था यूज्ड कंडोम, पकड़े जाने पर बताया क्यों करता है ऐसा
error: Content is protected !!