May 17, 2024

बैंक की गलती से अमेरिकी फैमिली के अकाउंट में आ गए 3.7 लाख करोड़ रुपये, जानें फिर क्या हुआ


न्यूयॉर्क. क्या कभी आपने सोचा है कि आपके बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये आ जाएं और आप रातों-रात अमीर हो जाएं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के लुइसियाना में सामने आया है, जहां एक फैमिली के अकाउंट में 50 अरब डॉलर यानी करीब 3.7 लाख करोड़ रुपये जमा हो गए और फैमिली अचानक अरबपति बन गई.

कुछ समय के लिए खुद को महसूस किया अरबपति

लुइसियाना (Louisiana) के बैटन रूज के रहने वाले रियल एस्टेट एजेंट डैरेन जेम्स (Darren James) और उनकी पत्नी ने कुछ समय के लिए एक अरबपति होने का अनुभव किया. दरअसल, बैंक ने गलती से डैरेन के अकाउंट में पैसे डाल दिए थे.

ऐसा लगा किसी अमीर अंकल ने छोड़े होंगे पैसे

फॉक्स 11 से बात करते हुए डैरेन जेम्स (Darren James) ने बताया, ‘जब मेरी पत्नी ने फोन कर खाते में पैसे आने की जानकारी दी तभी मुझे लगा की कोई गड़बड़ हुई है.’ उन्होंने आगे बताया, ‘मैं जानता था कि इतना पैसा मेरे पास नहीं है, लेकिन एक बार विचार आया कि शायद हमारे कोई अंकल (Unknown Rich Uncle) इतनी बड़ी रकम छोड़ गए होंगे.’

डैरेन जेम्स ने बैंक को दी जानकारी

अकाउंट में एक साथ 3.7 लाख करोड़ रुपये जमा होने के बाद डैरेन जेम्स (Darren James) ने इसकी जानकारी बैंक को दी. उन्होंने बैंक से पता लगाने को कहा कि अकाउंट में इतने पैसे कहां से क्रेडिट हुए और क्यों क्रेडिट किए गए चेक करके बताए.

बैंक ने नहीं बताए कहां से आए थे पैसे

डैरेन जेम्स (Darren James) की शिकायत के बाद बैंक ने इस गलती की जांच की, लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि उनके अकाउंट में पैसे कहां से आए. इसके कुछ दिनों बाद बैंक ने इस ट्रांजेक्शन को रिवर्स कर दिया और जेम्स के अकाउंट से पैसे वापस हो गए.

‘अकाउंट में इतने सारे जीरो देख बहुत अच्छा लगा’

बैंक द्वारा पैसे वापस लिए जाने से पहले डैरेन जेम्स (Darren James) ने अकाउंट में क्रेडिट रुपयों की फोटो ले ली थी. उन्होंने कहा, ‘अकाउंट में एक साथ इतने सारे जीरो को देखना बहुत अच्छा अनुभव था.’

‘इतने पैसे आते तो बनवाते बच्चों का अस्पताल’

डैरेन जेम्स (Darren James) बताते हैं कि अगर सच में उनके अकाउंट में इतने पैसे आ जाते तो वे इससे बच्चों के लिए एक अस्पताल बनवाते. इसके अलावा जरूरतमंदों की मदद भी करते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्या फिर BJP में वापसी करेंगे Shatrughan Sinha? बिहारी बाबू ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट को बताया ‘व्यंग्य’
Next post Canada में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 50 Degrees Celsius के करीब पारा, 69 लोगों की मौत
error: Content is protected !!