May 2, 2024

इस राज्य में देसी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने 900 रुपये की सौगात

भारत एक कृषि प्रधान देश है. कहा जाता है कि देश की करीब आधी आबादी आज भी गांवों में रहती है. ऐसे में कई राज्यों की सरकार खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं का ऐलान करती है. वहीं केंद्र सरकार भी किसानों के हितों में कई योजनाएं चलाने के साथ नेचुरल फार्मिंग पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य में जून से 5,200 गावों में प्राकृतिक खेती शुरू करने की घोषणा की है.

किसानों के हित में बड़ा फैसला

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में देसी गायों की देखरेख के लिए राज्य सरकार किसानों को प्रतिमाह 900 रुपये की मदद देगी. नवोन्मेषी खेती पर आयोजित एक वर्कशॉप में चौहान ने कहा कि विभिन्न फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग बढ़ा है.

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी

रासायनिक उर्वरकों के बहुत अधिक इस्तेमाल के कारण मृदा की ‘सेहत’ खराब हुई है, जिसे रोकने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार उर्वरक सब्सिडी के लिए किसानों को 1.8 लाख करोड़ रुपये देती है और इसी तरह प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जानी चाहिए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हरित क्रांति में रसायनिक खाद के उपयोग ने खाद्यान्न की कमी को पूरा किया, परंतु अब इसके घातक परिणाम सामने आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बोर्ड एग्जाम में कांग्रेस पर सवाल, शिक्षा मंत्रालय ने मांगा जवाब
Next post बिप्लव देब बोले- PM किसी भी CM से नहीं करते भेदभाव
error: Content is protected !!