May 8, 2024

बिप्लव देब बोले- PM किसी भी CM से नहीं करते भेदभाव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर सराहना की है. बिप्लब ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी देश के पीएम बने हैं, उन्होंने बाकी राज्यों के साथ ही त्रिपुरा को भी विकास के रास्ते पर आगे धकेल दिया है. इसका असर पूरे देश पर दिख रहा है.

सोमवार को वृद्धाश्रम में नई बिल्डिंग का उदघाटन

सीएम बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) सोमवार को अगरतला शहर के बाहरी इलाके में बने महात्मा गांधी स्मारक वृद्धाश्रम में एक नई बिल्डिंग का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बिल्डिंग को बनाने के लिए 7 करोड़ रुपये मंजूर किए थे और एक साल के अंदर ही इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया. उद्घाटन के बाद देब ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ समय बिताया.

‘पीएम मोदी ने त्रिपुरा को विकास की ओर मोड़ दिया’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री देब ने कहा, ‘दशकों से त्रिपुरा ने एक कमजोर प्रणाली देखी जो एक कमजोर मुख्यमंत्री के अधीन थी. यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने त्रिपुरा को एक प्रगतिशील राज्य बनने की ओर धकेल दिया.’

‘नई बिल्डिंग बनाने के लिए जारी किए 7 करोड़ रुपये’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वृद्धाश्रम में एक हाई-टेक भवन के निर्माण के लिए विशेष रूप से 7 करोड़ रुपये स्वीकृत किए. इस भवन के निर्माण में जो तकनीक तैयार की गई है, वह राज्य में आजकल इस्तेमाल होने वाली तकनीक से कहीं बेहतर है. यह पीएम मोदी का विजन है, जो उन्होंने इस बारे में ध्यान दिया.’

‘सभी मुख्यमंत्रियों को दिया समान सम्मान’

उन्होंने वृद्धाश्रम की नई बिल्डिंग और उसमें मौजूद सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम के पास भी ऐसा घर नहीं है. सीएम बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद देश के सभी मुख्यमंत्रियों को समान सम्मान दिया है. चाहे त्रिपुरा के सीएम हों या यूपी-पंजाब के, वे सभी को समान सम्मान देते हैं. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस राज्य में देसी गाय पालने वाले किसानों को हर महीने 900 रुपये की सौगात
Next post पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump को रोज देना होगा 7 लाख का जुर्माना, जानें क्या है मामला
error: Content is protected !!