झुग्गी – झोपड़ी प्रकोष्ठ, कांग्रेस की मजबूत स्तम्भ के रूप मे आगे बढ़ रही है – अटल 

बिलासपुर. आज  कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष की नियुक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पाण्डेय  की अनुशंसा तथा दिलीप पाटिल  के द्वारा सुझाए गए नाम पर सहमति जताते हुए प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा तथा मुख्य रूप से अटल श्रीवास्तव  एवं अभय नारायण राय  (उपाध्यक्ष अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण ) की उपस्थिति मे महेतराम सिंगरौल  को शहर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी गई।
 अटल श्रीवास्तव  ( पयर्टन मंडल अध्यक्ष ) के द्वारा उद्बोधन मे कहा गया कि झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कांग्रेस की मजबूत स्तम्भ रूप मे दिलीप पाटिल की नेतृत्व मे आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री जी की योजनाओं को झुग्गी बस्तियों में पहुंचाया जायेगा । एवं गरीबो की मदद झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता के द्वारा की जाएगी । तथा अभय नारायण राय  (अरपा बेसिन प्राधिकरण केउपाध्यक्ष)के द्वारा कहा गया कि  झुग्गी झोपड़ी में रहने वालो को उनका हक दिलाने का काम झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा किया जाएगा तथा इनके द्वारा किये गये कार्य सराहनीय है और बहुत ही जल्द इनको इनका फायदा मिलेगा। एवं युवा मितान क्लब के समन्वयक शिबली मेराज खान ने कहा कि दिलीप पाटिल के लगातार मेहनत और नेतृत्व क्षमता के कारण अन्य प्रकोष्ठो से झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जमीनी स्तर पर बहुत मजबूती के साथ काम करते हुए पूरे जिले मे आगे बढ़ रही है । इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अटल श्रीवास्तव  अध्यक्ष पर्यटन मंडल, अभय नारायण राय   (उपाध्यक्ष अरपा बेसिन भुवनेश्वर यादव (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ), शिल्पी तिवारी  (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस ), हरमेंद्र शुक्ला  (प्रदेशउपाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी), दिलीप पाटिल (झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ) महेतराम सिंगरौल (शहर अध्यक्ष ) कमलेश लावहात्रे  (वरिष्ठकांग्रेसी )  खुशहाल वाघवानी   (कोषाध्यक्ष ) , सावित्री सोनी   (महामंत्री कांग्रेस कमेटी), रिता मजुमदार  (ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस ) संध्या पांडे  (महामंत्री),पवन चंद्राकर  (महामंत्री) ,पूनाराम कश्यप  (शहर सचिव ), शिबली मिराज खान (युवा मितान क्लब समन्यवक ) जहूर अली (जिला प्रवक्ता), राकेश साहू  (ब्लाक अध्यक्ष ) रितेश साहू  (मिडिया प्रभारी ) अर्जुन अहिरवार, आकाश कुमार, प्रदीप साहू  (ब्लाक अध्यक्ष), यशवंत सोन केवरे (ब्लाक अध्यक्ष ) राजकुमार यादव, दूरदर्शनी धनगर, पुननी लाल कौशिक, परदेशी साहू, नवलकिशोर सोनी, रामशरण श्रीवास,  भरत सोनी, ध्रुव दिवाकर, ईश्वर लाल यादव, सुजीत यादव, अजय कौशिक, मुकेश धमगाय, संदीप यादव, नंदकुमार तिवारी, दिलीप साहू, पवन श्रीवास, सरस्वती श्रीवास, संगीता यादव, अरूंधती पाठक, सुलोचना सोनी, रानबाई मानिकपुरी, सरोजनी साहू, शांति श्रीवास, राजकुमारी, आशा मानिकपुरी, कविता राजपूत, मनोज साहू, गौतम यादव, रामकुमार यादव, सुमन यादव, सावित्री, सुमन रजक आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!