January 8, 2025

छत्तीसगढ़ योग आयोग का पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह जी ने बिनोबा नगर के गार्डनो को सवारा महापौर व पार्षद निधि से 

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 27 विनोबा नगर के आर 8 गली गार्डन व सरस्वती पार्क पूर्व पार्षद विभा सिंह गली गार्डन सहगल गली गार्डन एवं सुमंगलम अपार्टमेंट के पास के उद्यान को जहां 10 लाख महापौर निधि से रंग रोगन किया गया ।वहीं पांच लाख की राशि पार्षद निधि से श्री रविन्द्र सिंह  ने उद्यानों में कुर्सी की व्यवस्था कीया है ।अब नगर निगम के द्वारा सभी उद्यानों का पाथवे का निर्माण किया जा रहा है। रंग रोगन के साथ ही जिर्णोद्धार कार्य भी जारी है । गार्डन में विकास कार्य को देखते हुए वार्ड के विकास समिति के गणमान्य नागरिक अशोक तिवारी राधे श्याम परिहार रामू शुक्ला शिवा मुदलियार जवाहर सचदेव हरीश तिवारी के पी पांडे शत्रुघन यादव तारकेश राव शैलेश बाजपेई मदन अग्रवाल प्रभाकर राव बृजेश सिंह चन्द्रनाथ चटर्जी चंद्रहास उत्तम चटर्जी शर्मा बाबी बक्शी संजय दवे फिरोज खान संजय साहू राघवेंद्र सिंह प्रशांत पांडे बबलू केसरवानी संदीप मिश्रा अमित परिहार भरत चावला मसीह प्रकाश अजय सोनी पीयूष अग्रवाल विक्की ऩानवानी मुकेश दुबे गुड्डू चंदेल छोटू बर्डे दिलीप साहू नीटु परिहार राजेश जोसफ संजय चौहान जावेद भाई अजय गोस्वामी राज चौहान शकील खान दिनेश साहू सनी चौहान मुकेश कछुवहा पप्पू विष्ट आदि ने वार्ड विकास पर हर्ष व्यक्त करते हुए पार्षद श्री सिंह जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमितेश राय के नेतृत्व मेपरीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौपा गया
Next post राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गांव की बेटियां प्रदेश का नाम रोशन करेंगी
error: Content is protected !!