चुनाव पूर्व किये गए अपने वायदों को पूरा करने में कांग्रेस हर स्तर पर नाकामयाब : बीजेपी
बिलासपुर. बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने हैजटेग #डर_गई_कांग्रेस के साथ प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों के मैसेज का ट्रेड ट्वीट्र एवं फेसबुक आदि सोशल मीडिया में चलाया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का विकास और चुनाव पूर्व किये गए अपने वायदों को पूरा करने में हर स्तर पर नाकामयाब और प्रदेश को भूख और पलायन का प्रतीक बना देने वाले कांग्रेस सरकार और उनके लोग जब भाजपा शासन के पंद्रह वर्ष पर बात करते हैं, तो आश्चर्य ही लगता है। माननीय डा.रमन सिंह जी के नेतृत्व में जिस भाजपा सरकार ने कांग्रेस के पांच हज़ार करोड़ के बजट को एक लाख करोड़ तक पहुँचाया, प्रदेश की बड़ी आबादी को जिसे कांग्रेसियों ने भूखे रहने पर विवश किया था, वैसे हर पेट तक अन्न पहुँचाया, लाखों शिक्षा कर्मियों, हज़ारों आरक्षी बलों समेत रोज़गार के लाखों अवसर निर्मित किए, किसानों के धान ख़रीदी की दुनिया में चर्चित शानदार व्यवस्था दी, सबके लिए निःशुल्क इलाज आदि की व्यवस्था करने समेत सैकड़ों उपलब्धियाँ देने वाली भाजपा सरकार और इसके मुखिया माननीय डा. रमन सिंह जी पर इतने हल्के और ओछे भाषा में आरोप लगाना कांग्रेस की ओछी मानसिकता का परिचायक है। इतिहास ऐसी पार्टी को कभी माफ़ नही करेगा। क्या विपक्ष के रूप में सरकार से सवाल पूछना गुनाह है? सत्ता पक्ष को उनके वादे से हटने पर आवाज़ उठाने पर एक चुने हुए जनप्रतिनिधि और पंद्रह वर्ष तक प्रदेश के मुखिया रहे राष्ट्रीय नेता को ‘शट अप’ कहना यह कैसी संस्कृति है, समझना मुश्किल है। लाख चिल्लाए या गाली-गलौज करें कांग्रेसी, सर पटकें अपना लेकिन भाजपा उन्हें अपना वादा याद दिलाती रहेगी, जैसे किसानों को उनके हक का पैसा देने पर आंशिक ही सही, विवश किया है, वैसे ही हर वादाखिलाफ़ी पर इसके नाक में दम करती रहेगी। अनेक झूठे वादे करके सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार और प्रतिशोध यही भूपेश सरकार की प्राथमिकता रही है। ये अनेक झूठे और आधारहीन आरोपों पर एसआइटी गठित करते रहे और मूंह की खाते रहे। हर तरह से निराश होने पर अब केवल प्रॉपगैंडा के द्वारा ये भाजपा को बदनाम करना चाहते हैं। जब सत्ता के अहंकार में भूपेश सरकार द्वारा साफ़ और शालीन छवि वाले नेताओं के चरित्रहनन की कोशिश करते हैं, तो ऐसी पार्टी को वक़्त के साथ बेहतर जवाब देना हर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए जरूरी है। इसलिए आज दिनांक 8 जुलाई बुधवार को प्रातः 11 बजे से प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार पूरे प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों ने हैजटेग #डर_गई_कांग्रेस के साथ मैसेज :-
विकास करने का सामर्थ्य नहीं, प्रदेश को महामारी के कहर से बचा नहीं पा रहे और अपनी नाकामियों को छिपाने कहते हो ’शटअप’ किस-किस का मुँह बंद करवाओगे……..
नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, सबला उजाड़ही दाऊ लबाड़ी, जइसने कउनो करे सवाल, तो शटअप बोलकर करथे काड़ी……..
शराबबंदी का झूठा वादा कर शराब की घर-घर डिलीवरी करते हो, कोई प्रश्न करे तो कहते हो शटअप. ये छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज़ है दाऊ, इसे नहीं दबा पाओगे……..
शराब की होम डिलीवरी कर घरों को उजाड़ा प्रदेश के विकास का किया है कबाड़ा, रोज़गार के नाम पर दिया जुमलों का झूठ कांग्रेस के राज में लूट ही लूट……..
छत्तीसगढ़ राज्य का विकास और चुनाव पूर्व किये गए अपने वायदों को पूरा करने में हर स्तर पर नाकामयाब और प्रदेश को भूख और पलायन का प्रतीक बना देने वाले कांग्रेस सरकार और उनके लोग……..
जो सरकार सवालों से घबराती हो, अपनी अक्षमता पर कवर चढ़ाती हो, सत्ता की जब ऐसी मति फिर जाती है, सच मानो तब वो सत्ता गिर जाती है……..
आदि मैसेज किये।