मोबाइल बना Entertainment Platform के लिए तीसरा पर्दा : अतुल जे सचदेवा

इंडिया में मोबाइल स्मार्ट फोन करोड़ों की संख्या में लोग इसे यूज कर रहे हैं स्मार्टफोन 3G और 4G स्माटफोन का यूज कर रहे हैं इंटरनेट द्वारा वह इन फोनों से मनोरंजन इंटरटेनमेंट अन्य प्रोग्राम भी यूट्यूब अन्य  व अन्य ऐपो द्वारा ऐसे लोग हजारों की संख्या में और लाखों की संख्या में इंटरटेनमेंट प्रोग्राम देखते हैं मोबाइल उन्होंने वाला इंटरनेट से मनोरंजन इंटरटेनमेंट फिल्म में वह यूट्यूब देखने वालों की संख्या करोड़ों में भारत में अगर देखा जाए तो सबसे बड़ा बॉलीवुड सिनेमाघरों में मनोरंजन का बहुत बड़ा साधन है उसके बाद छोटा पर्दा टीवी टेलीविजन जिसमें तरह तरह के कई चैनल है उसको देखने वाले लाखों और करोड़ों की संख्या में लोग हैं उसके बाद अब तीसरा सोशल मीडिया पर मोबाइल  फोन द्वारा देखे जाने वाला इंटरटेनमेंट प्रोग्राम फिल्में यूट्यूब व अन्य प्रोग्रामों को देखने के लिए भारत में यह एक बहुत बड़ा स्मार्ट मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट से देखने वालों का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है सोशल मीडिया और इंटरटेनमेंट मीडिया।इससे लोग लाखों रुपया कमा रहे हैं इंटरटेनमेंट से और ऐड विज्ञापन द्वारा एक विज्ञापन की दुनिया में और मनोरंजन एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म निकल कर  इंडिया में आया है. टिक टॉक बंद होने से कई स्टारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ टिक टॉक के ऐप के साथ जुड़े हुए कई लोगों के व्यवसाय पर बहुत फर्क पड़ा है टिक टॉक बनाने वाले स्टारों ने पहले मोबाइल फोन से अपना कैरियर स्टार्ट किया उसको अपने मोबाइल पर उन्हों से वह अपना गाने और एक्टिंग शूट करते थे धीरे-धीरे वह पॉपुलर हुए उसके बाद इसका प्रचलन बढ़िया कैमरा जो मोबाइल कैमरे आते थे Relame  MI  मी एम आई सैमसंग नोकिया Plus One , iPhone  से बनाने लगे उसमें कई तरह के फीचर होते थे उसको देखते हुए स्टारों ने अपने मोबाइल  new मॉडल used  के  filming  बाद जब स्टार पॉपुलर हो जाते थे. उसके साथ वह टिक टॉक बनाने के लिए शूटिंग करने के लिए ग्रीन रंग का पर्दा जिसके पीछे लगाते थे फेमस  है जिससे वह गाना अच्छी तरह सूट कर सके और उसका shooting फिल्म में वह कश्मीर दिखाएं  मुंबई दिखाएं चाहे चेन्नई अन्य पर्यटक स्थल दिखा देते थे स्पेशल इफेक्ट डालकर इस प्रकार में है कई तरह के एक्यूमेंट यूज़ करते थे उनके साथ यह अपने नए नए तरह के कपड़े भी दुकानदारों से लिया करते थे  स्टार अपने कुछ ब्रांड भी बना देते थे दुकानदारों ने इन स्टार्स को अपना ब्रांड एंबेस्डर भी बना दिया साथ में कुछ खाने पीने की दुकानों ने अपने यहां इनकी शूटिंग भी कराई और उन्हें टिक टॉक स्टारों को कुछ पैसा भी देते थे जिससे दुकानें भी पॉपुलर हो गई और उनकी ऐड भी स्टार्ट हो गई इसके बाद जब टिक टॉक स्टार को लगा कि काम बन रहा है पैसा भी यह लोग खूब कमाने लग गए रातों-रात फेमस होकर लाखों पति भी बन गए ।  स्टार लोगों ने नए नए कैमरे लेने और खरीदने लगे जैसे canon , सोनी Nikon  का और अन्य कंपनियों का इसको बनाते हुए अपने फिल्में बनाने लग गए उसके बाद में है एडिटिंग के लिए कंप्यूटर लैपटॉप और आईफोन व इक्विपमेंट लेने लगे उनका काम चल पड़ा था टिक टॉक बंद होने से स्टार  को बड़ा नुकसान है वह टिक टॉक स्टार का काम बंद है साथ में कैमरा बेचने वालों को भी बंद है   मोबाइल फोन हो सेल ,  वीडियो कैमरा  DSLR camera सेल बंद हो  गई कई कंपनियों को sales में गिरावट आई है  कंप्यूटर लैपटॉप और प्रकार के एक रूम में लाइट छतरी अमरेला और कई प्रकार के Equipment उनकी भी सेल में बहुत गिरावट आई है
भारत ने चीनी ऐप Tik Tok बंद कर कर एक अच्छा कदम उठाया है. भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी है और आईटी कंपनियों को एक बहुत बढ़िया ऐप बनाना चाहिए जिसकी क्वालिटी टिक टॉक ऐप से भी  बढ़िया अच्छी हो ।  मोबाइल सर्विस कंपनियों को भी आगे आना पड़ेगा वह अपने ग्राहकों को इस प्रकार की ऐप उपलब्ध करा सकें मैंने कई टिक टॉक स्टारों को देखा और जिस प्रकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करते थे  वह भी इसी हिंदी फिल्म Bollywood  के जो एक्टर हैं Red Camera  कैमरे से वह उसकी शूटिंग करते थे  Tik Tok Star लोग भी Red  कैमरे को किराए पर लेकर अपनी शूटिंग करते थे कैमरा वह बहुत महंगा है इसका किराया भी Social media स्टार भारत में इतनी जल्दी  popular  हो गए किसी ने आज तक सोचा नहीं था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन लोगों को छोटे पर्दे मोबाइल  से निकाल के सोशल मीडिया में मोबाइल का Entertainment Industry  का एक प्लेटफार्म खड़ा कर दिया है  किसी ने कभी यह सोचा नहीं था कि सोशल मीडिया का मोबाइल फोन पर इतना बड़ा प्लेटफार्म भारत में भी बनने जा रहा है  इनके साथ कुछ लोगों का व्यवसाय भी जुड़ा हुआ था जैसे ड्रेस डिजाइनर आर्टिस्ट और डांस सिखाने वाला साथ में म्यूजिक बनाने वाले ऑडियो स्टूडियो और एडिटिंग स्टूडियो साथ में एडिटर कैमरामैन लाइटमैन साथ में कई तरह के लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए थे कुछ कपड़ा स्टिचिंग करने वाले कुछ फैशन इनको ऐड देने वाले और विज्ञापन एजेंसियां सभी पर एक बहुत बड़ा व्यापार पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है
इसको देखते हुए  भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी है और मोबाइल ऐप बनाने वाली कंपनियों को आगे आकर इस तरह का एक मनोरंजन प्लेटफार्म बनाने की जरूरत है इसमें सबसे ज्यादा जो मदद है वह मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी कर सकती हैं इंडिया का   Entertainment ऐप बनाकर उसको भारत लोकप्रिय बनाया जाए जिससे हजारों लोगों का रोजगार चल सके और लोगों का व्यापार फिर से चालू हो सके।
                                                                                                          -अतुल सचदेवा – Telecom  Expert.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!