नॉमिनेशन से बचने के लिए किया अजब काम, Urfi Javed ने कचरे की थैली से बना दी Garbage Dress


नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के पहले सीजन में बहुत धमाल देखने को मिल रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा कि लोग लड़े ना. यहां तक कि नेहा भसीन रिद्धिमा पंडित को किस करती हुई भी नजर आईं. इन सबके बीच उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपना टैलेंट दिखाया है और कचरे के बैग से अपने लिए ड्रेस तैयार की है. इस ड्रेस को आप भी दखेंगे तो दंग रह जाएंगे.

कचरे की थैली से बनाई ड्रेस

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss OTT) की प्रतिभागी ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक खास वजह से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उर्फी जावेद ने दरअसल गार्बेज बैग से अपनी ड्रेस तैयार की है और इसे उन्होंने पहना भी है. गार्बेज ड्रेस पहने हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया में अब वायरल होने लगी है. हैरानी की बात यह है कि उर्फी की ये ड्रेस उन पर फब भी रही है.

नॉमिनेशन से बचने के लिए बनाई ड्रेस

वूट सेलेक्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्फी जावेद (Urfi Javed) की ये फोटोज पोस्ट की गई हैं. इसके कैप्शन में बताया गया है कि क्या उर्फी जावेद का ये DIY थैली आउटफिट कर पाएगा उनको सेफ? उर्फी जावेद ने खुद से अपनी यह ड्रेस तैयार की और उन्होंने इसे पहन भी लिया. उर्फी की इन तस्वीरों को देखकर फैंस तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

हर तरफ लड़ाई-झगड़ा

गौरतलब है कि इस वक्त ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) प्लेटफार्म वूट पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें उर्फी जावेद (Urfi Javed) और जीशान खान के बीच लड़ाई-झगड़ा भी देखने को मिल चुका है. घर के सदस्यों द्वारा किचन में खाना तैयार करने के दौरान भी हंगामा देखने को मिला था. यहां हर बात पर सदस्यों के बीच जबरदस्त बहस हो जा रही है. कुल मिलाकर एक बार फिर से बिग बॉस अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिख रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!