Mira Rajput ने बिकिनी पहन लगाई पूल में छलांग, हॉटनेस से जल उठेंगी बॉलीवुड हसीनाएं

नई दिल्ली. मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया लवर हैं और इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता. वह आए दिन अपने वीडियोज के जरिए हमें जिंदगी को खुशनुमा बनाने के टिप्स देती हैं. ऐसे में अब मीरा राजपूत ने एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसे देखकर बॉलीवुड की हसीनाएं भी जल उठेंगी. वह मजेंडा कलर की बिकिनी में पानी के अंदर आग लगाती दिख रही हैं.

वॉटर बेबी हैं मीरा राजपूत
इन दिनों मीरा राजपूत (Mira Rajput) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने बच्चों के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. मीरा हॉलिडे से वीडियो और तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को भी बांधे रखती हैं. अब वॉटर बेबी मीरा ने नीले समुद्र में डुबकी लगाते हुए खुद का एक अंडरवॉटर वीडियो अपलोड किया है. जिसे देखकर लोगों की सांसें थम रही हैं.

मजेंडा बिकिनी में खूबसूरत दिखीं मीरा
इस वीडियो में मीरा राजपूत ने मजेंडा कलर की बिकिनी पहनी हुई है, वह काफी ऊंचाई से पूल में छलांग लगाती हैं और किसी मछली की तरह पानी में अटखेलियां करती हैं. कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए, मीरा राजपूत पानी के अंदर भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा है, ‘विटामिन सी की वह खुराक प्राप्त करना है. मेरे साथ डुबकी लगाओ.’

शाहिद पर जताया था प्यार
मीरा राजपूत ने हाल ही में शाहिद कपूर के साथ अपने डिनर की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने प्यार जताते हुए लिखा था, ‘हर रात चांद चुपके से उस प्रेमी को चूम लेता है जो सितारों को गिनता है – रूमी. मेरे जीवन के प्यार के साथ पूर्णिमा.’

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!