April 19, 2024

AC की कीमतें हुईं आधी, कूलर की कीमत में खरीद रहे ग्राहक

फरवरी का महीना खत्म होते ही गर्मियों की शुरुआत हो जाएगी ऐसे में लोग इस मौसम से निपटने की तयारी शुरू कर देते हैं, जिसमें घरों में पंखे और कूलर के साथ AC की खरीदारी भी शामिल है. मार्केट में सबसे ज्यादा स्प्लिट और विंडो AC की डिमांड रहती है लेकिन गर्मियों में इन दोनों की ही कीमतें काफी ज्यादा बढ़ जाती है. लेकिन आप अगर अभी इन्हें खरीदते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है क्योंकि अभी गर्मियों का मौसम शुरू नहीं हुआ है और उससे पहले ही कंपनियां इनकी खरीद पर एक बड़ा ऑफर दे रही हैं. अगर आप भी AC खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इन पर मिल रही डील के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके हजारों रुपयों की बचत करवा सकते है.

कौन से AC पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट 

जिस एयर कंडीशनर पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है उसका नाम Whirlpool 4 in 1 Convertible Cooling 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC – White है, ये एक स्प्लिट एयर कंडीशनर है जो फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है. इस एयर कंडीशनर की क्षमता 1.5 टन की है और ऐसे में ये गर्मी के दिनों में बड़े कमरे को भी आसानी से ठंडा कर सकता है. इस एयर कंडीशनर को आधी से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और फ्लिपकार्ट ये बेहतरीन डील ऑफर कर रहा है.

अगर बात की जाए इस एयर कंडीशनर की खासियत की तो ये एक इन्वर्टर एयर कंडीशनर है. इसकी क्षमता 1.5 Ton की है और ये 5 Star BEE रेटिंग के साथ मार्केट में आता है जिससे पता चलता है कि ये काफी बिजली बचा सकता है. ये आपके घर की कुल 25 परसेंट बिजली बचाता है. इस एयर कंडीशनर में ग्राहकों को Auto Restart का फंक्शन भी मिल जाता है. इसमें Copper का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कूलिंग दमदार होती है साथ ही इस एयर कंडीशनर की मेंटेनेंस भी काफी आराम से हो जाती है. इसमें ऑटो एडजस्टिंग टेम्प्रेचर मिल जाता है जिससे आपको बार-बार कूलिंग घटानी या बढ़ानी नहीं पड़ती है. इस एयर कंडीशनर की असल कीमत वैसे तो 74,700 रुपये है लेकिन ग्राहक इसे 35,440 रुपये में खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 50 रुपये के जुगाड़ से सस्ते फोन को बना डाला iPhone 14 Pro Max
Next post भगवान शिव का ये स्त्रोत धन, मान-सम्मान में करता है जबरदस्त वृद्धि
error: Content is protected !!