May 12, 2024

वनांचल विकास खण्ड नगरी के 538 स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजाल गोली

नगरी-धमतरी. वनांचल स्थित आदिवासी विकास खण्ड नगरी में 9 सितंबर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शासन के निर्देशानुसार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में 538  शासकीय – अशासकीय विद्यालयों में बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजाल का सेवन कराया गया । बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि नगरी विकास खण्ड के सभी शासकीय – अशासकीय स्कूलों में संस्था के प्रधान पाठकों, प्राचार्य तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं की देखरेख में छात्र – छात्राओं को कृमिनाशक गोली का नि:शुल्क सेवन कराया गया। बीईओ श्री सिंह ने विकास खण्ड के सभी संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को निर्देशित किया हैं कि जो बच्चे 9 सितम्बर को एल्बेंडाजोल की दवा नहीं ले पाए हैं , उन्हें अनिवार्य रूप से 13 से 14 सितंबर 2022 तक माप अप दिवस के दिन दवाई जरूर खिलाएं। इस कार्य में संस्था प्रमुखों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों, शिक्षक -शिक्षिकाओं, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, समुदाय सहित पालकों का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ भाजपा के नेताओ पर हंटर नहीं चला पाई बल्कि उन पर ही हंटर चल गया
Next post मालगाड़ी से प्याज चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ़्तार
error: Content is protected !!