May 6, 2024

Amitabh Bachchan Health Update : फैंस के प्यार से बिग बी हुए भावुक, सर्जरी के बाद पहली बार लिखी ये बात!


नई दिल्ली. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस को उस समय झटका लगा जब उन्होंने शनिवार को अपनी सर्जरी को लेकर ब्लॉग पर जानकारी दी. सोशल मीडिया पर महानायक के लिए दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया. उनके फैंस ने इतना प्यार और फिक्र जताई कि इसे देखकर खुद महानायक भी अपने आप को रोक नहीं सके और सर्जरी के तुरंत बाद अपना हेल्थ अपडेट खुद दिया.

भावुक महानायक ने जताया आभार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग पर फिर से एक छोटी सी लाइन लिखकर यह बता दिया है कि वह सुरक्षित हैं. अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा है, ‘मेरी चिंता और दुआओं के लिए आभार और प्यार … ‘. इस एक लाइन को लिखने के साथ ही ब्लॉग पर उन्होंने खुद की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

मोतियाबिंद की हुई सर्जरी
खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महानायक 24 घंटे में घर वापस आ जाएंगे. इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

बिग बी ने पहले ही दिया था संकेत
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था. उन्होंने संकेत देते हुए लिखा था, ‘मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ.’

नहीं बताई थी सर्जरी की वजह

हालांकि, उन्होंने चिकित्सा स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही उस प्रक्रिया के बारे में बात की, जिससे उन्हें गुजरना था. अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए चिंतित प्रशंसकों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. हालांकि अभिनेता के कार्यालय को विवरणों की आधिकारिक पुष्टि करना अभी बाकी है.

इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी
बिग बी की बैक टू बैक कई फिल्में आ रही हैं. उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा ‘चेहरे’ है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती हैं. अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन द्वारा निर्देशित थ्रिलर ‘मेडे’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इसके अलावा वह ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक्ट्रेस Lakshmi Manchu ने दिव्यांगों के लिए चलाई 100 किमी साइकल, जानिए वजह
Next post आज ही के दिन 1947 में अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्‍तीय कामकाज शुरू किया
error: Content is protected !!