May 4, 2024

Google Map पर गुस्साए शख्स ने लिखा था- ‘क्या है ये, गूगल ने शायराना अंदाज में दिया जवाब

एक समय था जब हमें सड़क के किनारे चाय या पनवाड़ी वालों से रास्ता पूछना पड़ता था. वो भी भ्रमित कर देने वाला रास्ता बताते थे. लेकिन समय बदल चुका है और मोबाइल से ही हर रास्ता आसानी से पता चल जाता है. Google Maps ने सारा काम आसान कर दिया है. बस पता डालना है और गूगल पूरा रास्ता दिखा देता है. लेकिन कई बार Google Maps भी गलत रास्ता पकड़ने पर लंबा रास्ता दिखा देता है. ट्विटर पर कई ऐसे मीम्स और जोक्स भी सामने आ चुके हैं. अब तीन साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जहां एक यूजर ने गूगल को ट्वीट किया था और गूगल ने शायराना अंदाज में जवाब दिया था.

Google Map पर गुस्साए शख्स ने गूगल से की शिकायत

हाल ही में एक इंडियन कॉमेडियन ने गलत गूगल मैप के मुद्दे को उठाया और 2019 में ट्वीट किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है. स्टेंड-अप कॉमेडियन कार्तिक अरोड़ा ने अपने अधिकारिक ट्विटर पर अपनी शिकायत गूगल के साथ शेयर की.

उन्होंने लिखा, ‘डियर गूगल… इतने बढ़िया मैप्स बनाए, छोटा एक सा फीचर और डाल देते कि साफ-साफ बोल दे फ्लायर ओवर पर चढ़ना है या नीचे से जाना है. 5 इंच के स्क्रीन पर आधे मिलिमीटर का डेफ्लेक्शन से देखे आदमी? आपका अपना’ 2 किलोमीटर से यू टर्न लेते हुआ आदमी.’

Google ने शायराना अंदाज में दिया जवाब

किसी भी शिकायत को गूगल हल्के में नहीं लेता है. हर ट्वीट का जवाब जरूर देता है. गूगल ने इस ट्वीट का शायराना अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्र मनाते हैं आप जैसे यूजर्स का, जो हमें सही राह दिखाते हैं. बेहतर बनाते जाने का ये सफ़र रुकेगा नहीं, मेरे हमसफर.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Redmi का 10 हजार वाला Smartphone बिक रहा 750 रुपये
Next post इस प्लेयर ने बढ़ाईं भारत की मुश्किलें, वेस्टइंडीज दौरे से हो सकता है बाहर
error: Content is protected !!